टीवी एक्ट्रेस मान्या आनंद ने श्रेयस नाम के शख्स पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि श्रेयस, साउथ स्टार धनुष के मैनेजर हैं। वो मान्या से लंबे समय से ‘एडजस्टमेंट’ की मांग कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने दावा किया कि मैनेजर ने ना सिर्फ उन्हें धनुष के एक प्रोजेक्ट में शामिल होने का ऑफर दिया, बल्कि आपत्तिजनक डिमांड भी की।
मान्या आनंद ने बताया कि श्रेयस ने उनसे कहा कि ये एक कमिटमेंट है। इस पर मान्या ने पूछा- ‘कैसी कमिटमेंट? मुझे क्या कमिटमेंट देनी होगी?’ मान्या ने ये भी कहा कि उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि वो इस तरह के किसी भी ऑफर में शामिल नहीं होना चाहती हैं, पर श्रेयस ने उन्हें मजबूर करना जारी रखा। श्रेयस ने मान्या से कहा- ‘आप धनुष सर के होते हुए भी नहीं मानेंगी?’
लोकेशन भेजी, मिलने के लिए बुलाया
इतना ही नहीं, मान्या ने ये भी दावा किया कि श्रेयस ने उन्हें धनुष के प्रोडक्शन हाउस वंडरबार फिल्म्स के लोकेशन की जानकारी भी भेजी और मिलने के लिए कहा।
स्क्रिप्ट भी भेजी, पर पढ़ा नहीं
उन्होंने ये भी बताया कि श्रेयस ने उन्हें स्क्रिप्ट भी भेजी थीं, जिन्हें उन्होंने पढ़ा नहीं। ‘इंडिया टुडे’ के हवाले से उन्होंने कहा, ‘मैंने उन्हें नहीं पढ़ा। मैं फिल्म नहीं कर रही हूं। हम कलाकार हैं। हम कुछ और काम कर रहे हैं। आप हमसे काम तो लेते हैं, लेकिन बदले में कुछ और की उम्मीद नहीं करते। अगर हम आपकी मांगें मान लेते, तो हमारा नाम कुछ और होता। मुझे लगता है कि बेहतर होगा कि लोग इस चलन को पहचानें और इसे सुलझाएं।’
धनुष की अपकमिंग मूवी
फिलहाल धनुष और उनके मैनेजर श्रेयस ने इस तरह के आरोपों पर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है। धनुष फिलहाल ’तेरे इश्क में’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें कृति सेनन भी हैं। आनंद एल राय ने इसका निर्देशन किया है। ये 28 नवंबर 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।