आदित्य धर भी हुए रुपाली गांगुली की मां के मुरीद, ‘धुरंधर’ के ‘शरारत’ गाने पर डांस देख रणवीर भी कायल

आदित्य धर निर्देशित ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ फिल्म की कहानी, कलाकारों साथ-साथ इसके गानों ने भी खूब तहलका मचा रखा है। इस फिल्म के ‘शरारत’ गाने पर टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की मां और भाई का डांस वीडियो काफी चर्चा में रहा है। अब रुपाली गांगुली की मां के धमाकेदार डांस वीडियो पर खुद डायरेक्टर आदित्य धर ने रिएक्ट किया है।

फिल्म ‘धुरंधर‘ में जहां अक्षय खन्ना के सॉन्ग FA9LA की जबरदस्त चर्चा है वहीं इसके आइटम सॉन्ग ‘शरारत’ ने भी कम गदर नहीं काटा है। इस गाने पर आम पब्लिक के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी जमकर रील्स बना रहे हैं। हाल ही में रुपाली गांगुली की मां और भाई ने इस फिल्म के गाने पर मजेदार डांस वीडियो शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस की मां बाजी मार ले गई हैं।

रणवीर सिंह और आदित्य धर ने किया कॉमेंट

रुपाली की मां रजनी गांगुली और भाई विजय गांगुली ने ‘धुरंधर’ के गाने पर अपना ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। विजय ने वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘थोड़ी शरारत मेरी रॉकस्टार के साथ।’ इस वीडियो पर फिल्म के लीड हीरो रणवीर सिंह ने लिखा, ‘हाहाहा…शानदार!’ गणेश आचार्या ने कहा है- फुल ऑफ एनर्जी, ईश्वर आशीर्वाद बनाए रखें। वहीं फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर उनके डांस से काफी प्रभावित हैं और लिखा है- बेस्ट बेस्ट बेस्ट…। वहीं कोरियॉग्राफर रहीं फराह खान भी उनके एनर्जेटिक डांस को देखकर हैरान हैं और कह रही हैं, ‘क्या ये आउटसाइडर्स कोरियॉग्राफर्स के लिए भी काम करती हैं?’

पलक मुच्छल बोलीं- wow..आंटी तो रॉकस्टार हैं

वहीं रुपाली गांगुली ने भी मां के डांस वीडियो पर कॉमेंट किया है और कहा है, ‘मम्मी रॉकस्टार।’ पलक मुच्छल ने लिखा है, ‘wow..आंटी तो रॉकस्टार हैं!’ रुपाली ने एक और कॉमेंट किया है और लिखा है- इस गाने पर बेस्ट डांस रील है ये। फिल्म के इस गाने में नजर आ चुकीं क्रिस्टल डिसूजा ने लिखा है- हाउ कूल।

‘धुरंधर’ ने की है कितनी कमाई

बता दें कि फिल्म ‘धुरंधर‘ ने बॉक्स ऑफिस पर तमाम रेकॉर्ड्स की धज्जियां उड़ा दी हैं। फिल्म ने कुल मिलाकर देश भर में 20 दिनों में 607.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने अब तक 944.00 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Spread the love