फर्जी दस्तावेज से लिया प्रवेश:नीट काउंसलिंग: फर्जी तरीके से प्रवेश लेने वाले 8 उम्मीदवार ब्लैकलिस्ट

नीट यूजी स्टेट लेवल काउंसलिंग के मॉप अप राउंड में अब 8 उम्मीदवारों को सीट आवंटन नहीं मिलेगा। चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने इन उम्मीदवारों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। बुधवार को सीटों का आवंटन होना है, लेकिन इन नामों को लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।

संचालनालय के मुताबिक, इन उम्मीदवारों ने पहले और दूसरे राउंड में फर्जी दस्तावेजों से मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लिया था। जांच में दस्तावेज कर्मी और कूट रचित पाए जाने के बाद कॉलेजों ने उनके एडमिशन रद्द कर दिए। अब इनका नाम संचालनालय की वेबसाइट पर भी सार्वजनिक कर दिया गया है।

शिकायत मिलने पर कॉलेज स्तर पर दोबारा जांच में पकड़े गए

इनमें कुछ उम्मीदवारों ने स्वतंत्रता सेनानी कोटा का फर्जी प्रमाणपत्र लगाया, जबकि कुछ ने जाति प्रमाण पत्र और (गवर्नमेंट स्कूल कोटा) जीएस कोटा का गलत उपयोग किया। शिकायतें आने पर कॉलेज स्तर पर सभी दस्तावेजों की दोबारा जांच की गई। फर्जी पाए जाने पर सभी के प्रवेश रद्द कर दिए गए और अब इन्हें काउंसलिंग से बाहर कर दिया गया है।

Spread the love