बंपर तेजी के बाद आज CDSL और BPCL समेत इन शेयरों से होगी कमाई, मजबूत सिग्‍नल

नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में बीते बुधवार को लगातार तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा था। दोनों प्रमुख सूचकांक बड़े उछाल के साथ बंद हुए थे। विदेशी बाजारों में मजबूत रुझानों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्‍याज दरों में कटौती की उम्‍मीदों के बीच निवेशकों ने शेयरों में चौतरफा लिवाली की। विदेशी निवेशकों की वापसी से भी बाजार को बल मिला। इससे सेंसेक्स 1022 अंक चढ़ा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 320 अंक ऊपर गया था।

बीते द‍िन तीस शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स को शुरुआत से ही तेजड़‍ियों ने अपने हाथ में ले लिया था। इसके चलते यह सूचकांक 1022.50 अंक यानी 1.21% की तेजी के साथ 85,609.51 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 85,644.19 अंक तक ऊपर निकल गया था। इसी तरह 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 320.50 अंक यानी 1.24% दौड़ लगाकर 26,205.30 अंक पर बंद हुआ था।

Spread the love