धर्मशाला: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव की टीम ने पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जिन्होंने 4 ओवरों में महज 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीकी टीम महज 117 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने महज 15.5 ओवरो में जीत दर्ज कर ली।
अपने घरेलू मैदान पर सीरीज के दूसरे मैच में अर्शदीप सिंह की खूब धुनाई हुई थी। प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलने के बाद अर्शदीप सिंह ने कहा, ‘जब मैं मैदान पर आया तो सब मुझसे कह रहे थे कि यह भी तुम्हारा होम ग्राउंड है। तो सबसे पहले मैंने उनसे कहा- ‘नहीं, यह मेरा होम ग्राउंड नहीं है।’ हमने बस बुनियादी बातों पर ध्यान दिया और अपनी स्किल्स पर भरोसा किया।’