जयपुर: भारतीय क्रिकेट के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा आज (26 दिसंबर) को जयपुर में खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के मैच में डक पर आउट हो गए हैं। अपने फेवरेट क्रिकेटर को देखने आए करीब 12,000 फैंस भी उन्हें 0 रन पर आउट होता देखकर हैरान रह गए। मुंबई की तरफ से उत्तराखंड के खिलाफ मैच में रोहित से दोहरे शतक जैसी पारी की उम्मीद सभी को थी, जो एक कैच ने तोड़ दी। उत्तराखंड के अनजान से तेज गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा अचानक ही हर तरफ चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने ये जोरदार कारनामा किया है। लेकिन रोहित के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो दिखा रहा है कि किस तरह पूर्व भारतीय कप्तान ‘अनलकी’ रहे, जबकि गेंदबाज या कहें कि उत्तराखंड टीम इस मामले में लकी साबित हुई है। दरअसल रोहित का कैच बाउंड्री लाइन पर पकड़ा गया है, जो पहली बार में फील्डर से छूट गया था। लेकिन उसने दूसरा प्रयास करके कैच को लपक लिया।
क्या दिख रहा है वीडियो में
यह वीडियो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच देख रहे किसी दर्शक ने अपने मोबाइल से बनाया है। हालांकि वीडियो की सत्यता की पुष्टि नवभारत टाइम्स नहीं कर रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि रोहित ने देवेंद्र सिंह बोरा की गेंद को अपने चिरपरिचित स्टाइल में ही फ्लिक के जरिये छक्के के लिए उछाल दिया था। बाउंड्री लाइन के बिल्कुल करीब खड़े उत्तराखंड के फील्डर जगमोहन नागरकोटी के सीधे हाथों में कैच आया, लेकिन फील्डर नर्वस हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि गेंद कैच के लिए जगमोहन के हाथों में गिरने के बाद दोबारा उछल गई। सबको लगा कि कैच छूट जाएगा, लेकिन जगमोहन ने अगले ही पल उत्तराखंड के गुलदार जैसी फुर्ती दिखाई और गेंद को लपककर रोहित शर्मा ही नहीं स्टेडियम में बैठे हर क्रिकेट फैन को निराश कर दिया। साथ ही अपनी टीम के लिए सबसे बड़े विकेट का तोहफा दे दिया।