अक्षय खन्ना ने ‘धुरंधर’ की रिलीज से 1 दिन पहले ही छोड़ दी थी ‘दृश्यम 3’, प्रोड्यूसर ने क‍िया खुलासा

अक्षय खन्‍ना के ‘दृश्‍यम 3’ छोड़ने को लेकर खूब शोर मचा हुआ है। सोशल मीडिया से लेकर फ‍िल्‍मी गल‍ियारों में लगातार उनकी आलोचना हो रही है। कहा जा रहा है कि ‘धुरंधर’ की सक्‍सेस के बाद एक्‍टर के तेवर बदल गए हैं और इसल‍िए उन्‍होंने अजय देवगन और तब्‍बू की फ‍िल्‍म छोड़ दी। कथ‍ित तौर पर ये दावे क‍िए गए क‍ि अक्षय खन्‍ना ने ‘दृश्‍यम 3’ के ल‍िए अध‍िक फीस और विग लगाने की भी मांग की। लेकिन अब इस कहानी में नया मोड़ आ गया है। अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही फ‍िल्‍म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने एक इंटरव्यू में बताया कि अक्षय खन्‍ना ने ‘धुरंधर’ की रिलीज से एक दिन पहले ही उनकी ‘दृश्‍यम 3’ मूवी छोड़ दी थी।

‘ईटाइम्स’ से बातचीत में कुमार मंगत पाठक ने बताया कि अक्षय खन्ना ने ‘धुरंधर’ की रिलीज से ठीक एक दिन पहले ही ‘दृश्यम 3’ से कदम पीछे खींच लिए थे। और इस फैसले से प्रोड्यूसर दंग रह गए थे। उन्होंने बताया कि एक्टर के इस फैसले से उनको गहरा सदमा लगा था। खासकर इसलिए क्योंकि कहानी सुनने के बाद अभिनेता इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे।

अक्षय ने ‘दृश्यम 3’ को लेकर की थी भविष्यवाणी

फिल्म निर्माता ने आगे बताया कि ’दृश्यम 3′की जब स्क्रिप्ट अक्षय खन्ना को सुनाई गई थी तो एक्टर ने डायरेक्टर को गले लगाया था और पूरे भरोसे के साथ ये कहा था कि फिल्म 500 करोड़ रुपये के पार जाएगी। इसके अलावा, कई सारे डिस्कशन्स के बाद एक्टर की फीस भी तय हो गई थी और उनको एडवांस भी दिया जा चुका था। लेकिन अंत में उन्होंने इससे पल्ला झाड़ लिया।

अक्षय ने मैसेज भेजकर फिल्म छोड़ने के बारे में बताया

प्रोड्यूसर के मुताबिक, शूटिंग शुरू होने से दो हफ्ते पहले ही एक्टर ने मैसेज किया कि वह फिल्म छोड़ रहे हैं। बताया कि इसके बाद उनसे कॉन्टैक्ट करने की कई बार कोशिश की लेकिन बात नहीं हो सकी। निर्माता ने कहा कि कम से कम वह शालीनता के साथ तो फिल्म से बाहर होते। ऐसे कैसे कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दे रहे।

अक्षय खन्ना की जगह जयदीप अहलावत ने ली

बता दें कि अब फिल्म में उनकी जगह जयदीप अहलावत को कास्ट किया गया है, वह ही आईजी तरुण अहलावत का किरदार निभाएंगे। प्रोड्यूसर ने बताया कि जयदीप न सिर्फ अक्षय से अच्छे एक्टर हैं, बल्कि अच्छे इंसान भी हैं। साथ ही बताया कि एक्टर को लीगल नोटिस भी भेजा गया है, जिसका जवाब भी नहीं मिला है।

Spread the love