अलीगढ़: BJP नेता और युवती में हुई मारपीट, पुलिस ले गई थाने; पहुंची मां ने तानी ‘चप्पल’

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी नेता गौरांग तिवारी की बीच रास्ते पर एक युवती के साथ मारपीट हो गई। मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को लेकर थाने चली गई। इसके बाद परिवार के लोगों को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची मां के चप्पल दिखाने की बात सामने आई है। थाने में हुए हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें थाने के भीतर युवती के हंगामा और उसकी मां के चप्पल दिखाने की घटना को साफ देखा जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

रास्ते में मारपीट का मामला

अलीगढ़ के देहलीगेट थाना क्षेत्र में रविवार को बीच राह भाजपा नेता गौरांग तिवारी और एक युवती के बीच हाथापाई एवं मारपीट का मामला सामने आया। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। थाने में नेता को कुर्सी पर बैठा देख युवती भड़क गई। इसके बाद पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करने लगी। थाना प्रभारी के कक्ष में वीडियो बनाते हुए भाजपा नेता को खरी-खोटी सुनाई आक्रोशित युवती की मां ने चप्पल तक उठा ली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मारपीट की घटना के सामने आने के बाद दोनों का मेडिकल कराया। देर शाम दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की है।

लंबे समय से चल रहा विवाद

अलीगढ़ रेलवे रोड निवासी भाजपा के युवा नेता गौरांग तिवारी का घुड़ियाबाग निवासी युवती से लंबे समय से विवाद चल रहा है। कई साल पहले गौरांग के खिलाफ युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद तीन अन्य केस भी दर्ज किए गए। इस बीच रविवार दोपहर को मारपीट की घटना सामने आई है।मामले में सामने आया है कि गौरांग अन्य भाजपा नेताओं के साथ घुड़ियाबाग मोहल्ले से निकल रहा था। इसी दौरान युवती से उसका आमना-सामना हुआ। इसी दौरान दोनों में कहासुनी शुरू हुई। देखते ही देखते यह मारपीट में बदल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अलग किया। उन्हें थाने लेकर गई।

थाना प्रभारी कक्ष में बवाल

गौरांग तिवारी के साथ अन्य भाजपा नेता भी थे। वे थाना प्रभारी के कक्ष में कुर्सी पर बैठ गए। इसे देखते ही युवती और उसकी मां का पारा चढ़ गया। उसने उन सभी को कोसना शुरू कर दिया। युवती उनके कुर्सी पर बैठने पर आपत्ति जताने लगी। इसी दौरान उसकी मां ने गौरांग पर चप्पल उठा लिया। थाने में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने किसी प्रकार दोनों को शांत किया। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

मामले में देहलीगेट थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने कहा कि मारपीट की घटना की रिपोर्ट मामले में युवती एवं गौरांग तिवारी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। दोनों ने एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। दोनों तरफ से तहरीर मिली है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इसके आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love