जांजगीर-चांपा। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले के विकास कार्यों और शासन की प्राथमिकता वाले योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।
कलेक्टर ने जिले में आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव के आयोजन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में तीन स्तर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संकुल स्तर पर 6 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक एवं विधानसभा/ विकासखंड स्तर पर 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एवं जिला स्तर पर नवम्बर में आयोजित होने वाले खेल महोत्सव के आयोजन के लिए सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वो के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि इस खेल का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना, युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना, स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहन देना है।
कलेक्टर ने सभी विकास कार्यों पर विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि इन कार्यों की प्रगति पर सतत निगरानी रखी जाए और किसी भी स्थिति में गुणवत्ता से समझौता न किया जाए। उन्होंने अटल मॉनिटरिंग पोर्टल तथा छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अभियान से संबंधित सूचनाओं को निर्धारित समय में ऑनलाइन पोर्टल में एंट्री करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान श्री महोबे ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि अब सभी शासकीय कार्यवाही ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से ही की जाए। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस से न केवल कार्य में पारदर्शिता आएगी, बल्कि समय की भी बचत होगी और फाइलों की गति तेज होगी।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के सभी नगरीय निकायों में वार्डवार शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि इस योजना से आम नागरिकों को बिजली बिल से राहत और सौर ऊर्जा को भी बढ़ावा मिलेगा। कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषि यांत्रिकीकरण योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक किसानों को आवेदन हेतु प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया आगामी 9 अक्टूबर से प्रारंभ होगी, इसलिए किसानों को समय जानकारी देकर अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए। कलेक्टर ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए नामांतरण, बटांकन, खसरा, जाति प्रमाण पत्र सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा निराकरण करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में उन्होंने छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव, पोषण माह अभियान, मनरेगा, पीएम आवास योजना सहित विभिन्न विषयों पर समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री आर के तंबोली, संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।