अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ पहले 25 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अचानक खबर आई कि मेकर्स ने इसे पोस्टपोन करने का फैसला किया है। अब ये फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। कहा जा रहा था कि ये फैसला ‘धुरंधर’ की धुआंधार परफॉर्मेंस को देखते हुए किया गया था, लेकिन अब खुद बिग बी ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है।
अमिताभ बच्चन ने X
शगुन के कारण पोस्टपोन हुई फिल्म
अब इसी फोटो को शेयर करते हुए 83 साल के अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘IKKIS पहले पच्चीस (25) को थी, अब होगी छब्बीस (’26) , पहली (1) को; कुछ ज्योतिष विद्या वाले कहे, भाई ,शगुन है अच्छा, चले चलो, बस चले चलो!!’
अमिताभ के पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन
कुछ यूजर्स तो कह रहे हैं कि अच्छी बात है, शगुन का ध्यान रखा जा रहा है। वहीं कई बोल रहे हैं कि इतना कमाने के बाद भी ज्योतिष पर भरोसा कैसे। कुछ फैंस आधी रात को पोस्ट करने पर उन्हें सोने की सलाह भी दे रहे हैं।