नशे में नाराज दामाद पानी टंकी पर चढ़ा

बालोद, छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में नशे की हालत में नाराज दामाद पानी टंकी पर चढ़कर हाइवोल्टेज ड्रामा करने लगा। उतारने पहुंची रेस्क्यू टीम को देख अंदर घुसकर बैठ गया। पुलिस और नगर सेना की रेस्क्यू टीम उसे नीचे उतारने में जुटी हुई है। मामला बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम सुवरबोड़ का है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 9 बजे ससुराल में रह रहे पूना राम मंडावी (35) नशे की हालत में घर में विवाद करने लगा। विवाद के बाद वह घर से निकलकर जल जीवन मिशन के तहत निर्मित करीब 60 फीट ऊंची नई पानी टंकी पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा।

नीचे उतारने का प्रयास जारी

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों, गांव के प्रमुखों ने युवक को समझाने और सुरक्षित नीचे उतरने का प्रयास किया। लेकिन वह किसी की बात नहीं मान रहा था। स्थिति बिगड़ते देख ग्रामीणों ने बालोद पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस के साथ नगर सेना की रेस्क्यू टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

टंकी का पानी खाली कराया गया

रेस्क्यू टीम के टंकी के पास पहुंचते ही युवक ने पानी टंकी का ढक्कन खोल दिया और अंदर पानी में उतर गया। इसके बाद पंचायत ने आनन-फानन में टंकी का पानी खाली कराया। जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन और जटिल हो गया।

बालोद थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि, मौके पर करीब ढाई घंटे से रेस्क्यू अभियान जारी है और युवक को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं लग रही है।

Spread the love