देख रहा है न बिनोद…अब गांव में भी पासपोर्ट बनेगा:वेबसीरीज के डायलॉग के साथ सरकार की पहल; ‘पंचायत’ के फुलेरा गांव पहुंची पासपोर्ट वैन

देशभर में अपनी सादगी और पंचायत के किस्सों के लिए मशहूर फुलेरा गांव, जिसे आप चर्चित वेब सीरीज ‘पंचायत’ में देखते हैं, असल में मध्यप्रदेश के सीहोर जिले का महोडिया गांव है। अब यही गांव एक नई पहल के लिए चर्चा में है।

विदेश मंत्रालय की मोबाइल पासपोर्ट सेवा वैन महोडिया पहुंच गई है। मंत्रालय ने इस पहल को सोशल मीडिया पर बड़े ही दिलचस्प अंदाज में पेश किया। इसमें पासपोर्ट विभाग ने अपने X अकाउंट से सीरीज के लोकप्रिय डायलॉग को नया ट्विस्ट देते हुए साझा किया है।

हां भैया, अब गांव वालों का पासपोर्ट यहीं से बन जाएगा… "देख रहा है ना विनोद… पासपोर्ट मोबाइल वैन अब गांव वालों के लिए आ चुकी है। हां भैया, अब गांव वालों का पासपोर्ट यहीं से बन जाएगा। पंचायत सीरीज के इस मशहूर डायलॉग के साथ एक वीडियो भी जारी किया गया, जिसमें महोडिया (यानी फुलेरा) गांव की गलियों में यह पासपोर्ट वैन घूमती नजर आ रही है।

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय भोपाल से सोमवार को इस वैन को औपचारिक रूप से रवाना किया गया था। हाल ही में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शीतांशु चौरासिया ने फीता काटकर इसे हरी झंडी दिखाई थी।

उन्होंने बताया कि इस वैन का मकसद मध्यप्रदेश के ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में पासपोर्ट सेवा को पहुंचाना है। जैसे ही यह वैन महोडिया गांव (फुलेरा) पहुंची, सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया।

Spread the love