अरमान मलिक और बीवियों को जान से मारने की धमकी, 1 Cr की फिरौती, शिकायत दर्ज करा चुके यूट्यूबर को सता रही एक चिंता

यूट्बूर अरमान मलिक जबसे ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ में नजर आए, तबसे उनकी पर्सनल लाइफ आए दिन सुर्खियों में रहती है। अब खबर है कि उन्हें और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी मिली है। उनसे फोन पर एक करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी गई है। धमकी दी गई है कि अगर पैसे नहीं दिए तो चमत्कार दिखाएंगे। इस मामले में अरमान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है।

दो बीवियों पायल और कृतिका के साथ रहने वाले यूट्यूबर अरमान मलिक ने बताया कि उनके पास लगभग 20 दिनों से धमकी भरे फोन और मैसेज आ रहे हैं। उन्होंने इस साजिश में किसी करीबी के भी शामिल होने का शक जताया है। ये धमकी भरे फोन उनकी पत्नियों को भी आ रहे हैं। अरमान ने कहा कि अब सारी हदें पार हो चुकी हैं। उन्हें उम्मीद है कि पुलिस इस मामले में जल्द एक्शन लेगी।

अरमान को आ रहे धमकी भरे फोन

जिस नंबर से अरमान मलिक और उनकी बीवियों को धमकी भरे फोन और मैसेज आ रहे हैं, वो विदेश का है। उनका कहना है कि जबसे वो दुबई से लौटकर आए हैं, तबसे ही फोन और मैसेज आ रहे हैं, लेकिन बिजी होने के कारण वो फोन नहीं उठा पाते थे। इसके बाद बदमाशों ने उनकी बीवी कृतिका को फोन किया। फिर उनके करीबी दोस्त के पास भी फोन गया और उससे कहा कि अरमान को कहो कि वो फोन उठाए। फिर पायल के पास भी कॉल आई।

1 करोड़ रुपये की मांगी फिरौती

अरमान ने बताया कि बदमाश पहले 5 करोड़ रुपये मांग रहे थे। फिर 30 लाख रुपये मांगने लगे। इसके बाद अब 1 करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं। अरमान का कहना है कि उन्हें अपने बच्चों की सबसे ज्यादा चिंता हो रही है, क्योंकि अब बदमाशों ने बच्चों को लेकर धमकियां दी हैं।

Spread the love