उमेश यादव लिस्ट में आखिरी यानी 5वें नंबर पर हैं। कोलकाता सहित कई फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके नागपुर के उमेश यादव के नाम 148 मैचों में 144 विकेट दर्ज हैं। वह अभी भी खेल रहे हैं तो उम्मीद है कि उनके विकेटों की संख्या और बढ़ेगी।
इनमें दो स्पिनर और एक तेज गेंदबाज का नाम शामिल है। आईपीएल में वर्तमान समय में पंजाब किंग्स के लिए लेग स्पिनर के तौर पर खेल रहे युजवेंद्र चहल पहले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में 200 विकेट पूरे किए। चहल ने 163 मैच में कुल 206 विकेट चटकाए। चहल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट है। दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय गेंदबाज पीयूष चावला हैं, जो आईपीएल में कई टीमों के लिए खेले। लेग स्पिनर चावला ने 192 मैचों में 192 विकेट लिए हैं। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट है।
अगर तेज गेंदबाजों की बात करें तो आरसीबी के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पहले नंबर पर हैं। कुमार ने 179 मैचों में 184 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट है। इस तरह दाएं हाथ के स्विंग बॉलर भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज हैं।
इसके बाद मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच और यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर लसिथ मलिंगा का नंबर आता है। वह 122 मेचों में 170 विकेट लेकर फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं। हालांकि, वह 170 विकेट तक पहुंचने वाले पहले गेंदबाज थे। ये सारे विकेट उन्होंने मुंबई के लिए ही लिए।
मुंबई इंडियंस के ही एक और कातिल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। कभी मलिंगा के साथ बॉलिंग करने वाले बुमराह ने 134 मैचों में 165 विकेट झटके हैं। आईपीएल 2025 में उन्होंने थोड़ी देर से शुरुआत की है, क्योंकि वह चोटिल थे। बेंगलुरु के खिलाफ कसी बॉलिंग की, लेकिन विकेट नहीं मिला।
उमेश यादव लिस्ट में आखिरी यानी 5वें नंबर पर हैं। कोलकाता सहित कई फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके नागपुर के उमेश यादव के नाम 148 मैचों में 144 विकेट दर्ज हैं। वह अभी भी खेल रहे हैं तो उम्मीद है कि उनके विकेटों की संख्या और बढ़ेगी।