मनीष बोले- मैं उन्हें तब से जानता हूं, जब से मुंबई आया
मनीष और रूपाली के एक तीसरे फैन ने वीडियो पर कॉमेंट किया है, 'ओह वाह, आखिरकार। सब ठीक है।' मनीष गोयल ने इस बीच 'इंडिया फोरम' के साथ बातचीत में भी शो छोड़ने की अफवाहों पर जवाब दिया। उन्होंने रूपाली गांगुली से झगड़े पर हंसते हुए कहा, 'बिल्कुल नहीं... मैं उन्हें तब से जानता हूं जब से मैं मुंबई आया हूं। यह चौथी बार है जब मैं उनके साथ काम कर रहा हूं।'
मनीष ने झगड़े और शो छोड़ने की बात को बताया झूठा
मनीष गोयल ने आगे कहा, 'आमतौर पर चिंगारी के बिना आग नहीं होती है, लेकिन इस मामले में, ना तो चिंगारी है और ना ही आग। मुझे नहीं पता कि लोग ऐसी बातें क्यों फैलाते हैं। यह सरासर झूठ है।'