परेश रावल ने 2 साल पहले भी यही किया था! साइन करने के बाद छोड़ दी थी अक्षय कुमार की ये फिल्म, मांगी थी ज्यादा फीस
परेश रावल ने हाल ही में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की फिल्म 'हेरा फेरी 3' से बाहर होने की अनाउंसमेंट कर सभी को चौंका दिया। उनके फैसले से सभी शॉक्ड हैं, लेकिन आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब परेश ने अक्षय की कोई फिल्म छोड़ी है।
इससे पहले Paresh Rawal ने अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 से भी किनारा कर लिया था। एक्टर की 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'OMG! ओह माय गॉड' में थे। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। हालांकि, जब 2023 में फिल्म का सीक्वल 'OMG 2' रिलीज हुआ, तो परेश रावल उसमें नहीं थे। उनकी जगह पंकज त्रिपाठी ने ले ली।
परेश ने कहा था- स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई
ये पता चला कि परेश रावल ने स्क्रिप्ट संबंधी समस्याओं के कारण OMG 2 से हाथ खींच लिए थे। एक्टर ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई, इसलिए मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहता था। मुझे पहले भाग को भुनाने के लिए सीक्वल बनाना पसंद नहीं है, जैसा कि हमने हेरा फेरी के मामले में किया था।'
फीस बढ़ाने के कारण मेकर्स हट गए थे पीछे!
रिपोर्ट्स बताती हैं कि भले ही परेश ने कहा कि उन्हें OMG 2 की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी, इसलिए उसे छोड़ दिया। लेकिन सूत्र ने बताया, 'परेश जाहिर तौर पर OMG 2 के लिए पहली पसंद थे। मेकर्स ने उनसे बातचीत भी शुरू कर दी थी। लेकिन एक्टर का मानना था कि वो अपनी मार्केट वैल्यू से ज्यादा पैसे के हकदार हैं, क्योंकि पहले पार्ट में वो लीड एक्टर थे और फिल्म की सफलता का बड़ा कारण थे। पर मेकर्स को लगा कि ज्यादा पेमेंट करने से बजट गड़बड़ हो जाएगा।'
'हेरा फेरी 3' में भी ज्यादा पैसे मांगे?
'हेरा फेरी 3' की बात करें तो यहां भी फीस की बात सामने आ रही है। सूत्र बता रहे हैं कि परेश ने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिया था और साइनिंग अमाउंट भी ले लिया था, लेकिन इसके बाद मेकर्स से ज्यादा फीस की डिमांड की। इसी वजह से उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने सोमवार को इटली के सिसिली में एक हाई-प्रोफाइल बुलगारी इवेंट में हिस्सा लिया। फैशन से भरी रात में कई इंटरनेशनल हस्तियां भी नजर आईं। एक्ट्रेस…
Mukesh Khanna पॉकेट एफएम की शक्तिमान की नई ओरिजिनल ऑडियो सीरीज में अपनी आवाज देंगे। प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'शक्तिमान सिर्फ एक शो नहीं है, यह…
2013 में आई 'आशिकी 2' से स्टारडम हासिल करने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म का फैंस इंतजार कर रहे हैं। वो पिछले साल सुपरहिट फिल्म 'स्त्री 2' में…
हाल ही में मुंबई में हुए इवेंट में ग्लैमर और डांस का तड़का लगा। अवॉर्ड शो के रेड कार्पेट पर तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंदाना, कृति सेनन, राशा थडानी, जैकलीन फर्नांडीज…
स्टार-बेस्ड कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' पिछले कुछ महीनों से दर्शकों के मनोरंजन का जरिया बना हुआ है। मेकर्स आने वाले एपिसोड की झलक दिखाकर प्रोमो रिलीज करते रहते…