मनु भाकर के नानी-मामा की मौत का CCTV फुटेज:ओवरस्पीड कार ने स्कूटी में टक्कर मारी, दोनों हवा में उछले, मौके पर जान गई

ओलिंपियन मेडलिस्ट मनु भाकर की नानी-मामा की रविवार (19 जनवरी) को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मंगलवार को हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ बाईपास के पास ओवरस्पीड कार ने पीछे से आकर स्कूटी में टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार मनु की नानी सावित्री देवी और मामा युद्धवीर हवा में उछलकर दूर जा गिरे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

टक्कर के बाद कार भी थोड़ी बेकाबू हो गई और फिसलते हुए कुछ दूरी पर जाकर रुकी और फिर पलट गई। इसके बाद ड्राइवर उसमें से निकलकर भाग गया।

मनु के मामा हरियाणा के चरखी दादरी निवासी युद्धवीर के बेटे की शिकायत पर कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। आरोपी कार ड्राइवर को पुलिस पकड़ नहीं सकी है।

एक व्यक्ति ने प्रेस नोट जारी कर दावा किया कि यह गाड़ी एक जिला परिषद चेयरमैन के भाई के नाम पर रजिस्टर्ड है।

घर से 150 मीटर दूरी पर हुआ हादसा यह हादसा रविवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर हुआ था। मनु भाकर के मामा स्कूटी पर ड्यूटी जा रहे थे। उनके साथ उनकी मां सवार थी। घर से 150 मीटर दूर ही ब्रेजा गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मनु भाकर के मामा और नानी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद रविवार शाम मां-बेटे के शव कलाली गांव में पहुंचे थे। जहां मनु भाकर अपनी मां और अन्य परिजन को संभालते हुए दिखीं थीं। इसके बाद गांव के श्मशान घाट में ही दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया था।

मनु का नानी से था खास लगाव, चूरमा खिलाने की ख्वाहिश अधूरी रह गई मनु भाकर से नानी सावित्री देवी का खास लगाव था। इसकी बड़ी वजह मनु के परिवार की इकलौती बेटी होना और खेल में बड़े मुकाम हासिल करना था। जब भी मनु खेल में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करतीं तो उनकी नानी बेहद खुश होती थीं।

मनु के गांव से कहीं ज्यादा जश्न उनके ननिहाल में मनाया जाता है। उन्होंने मनु को खेल का सर्वोच्च पुरस्कार मेजर ध्यानचंद खेल रत्न मिलने पर उसका मनपसंद चूरमा खिलाने का वादा किया था, लेकिन उनकी ख्वाहिश अधूरी रह गई।

हरियाणा रोडवेज में थे युद्धवीर मनु भाकर के मामा युद्धवीर हरियाणा रोडवेज में बतौर ड्राइवर काम करते थे। उनकी ड्यूटी चरखी दादरी बस स्टैंड पर थी। घटना के दिन स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी जा रहे थे। उसी दौरान उनकी मां भी स्कूटी पर उनके साथ थी, जिसे उन्होंने स्थानीय सिविल अस्पताल के पास अपने भाई के मकान पर छोड़ना था, लेकिन महेंद्रगढ़ चौक के समीप सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई थी।

पेरिस ओलिंपिक में मनु ने जीते 2 मेडल, 4 दिन पहले खेल रत्न अवॉर्ड मिला पिछले साल पेरिस में हुए ओलिंपिक में मनु भाकर ने 2 मेडल जीते थे। उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 221.7 पॉइंट्स के साथ पहला ब्रॉन्ज मेडल जीता था। मनु ने अपना दूसरा ब्रॉन्ज मेडल अंबाला के शूटर सरबजोत के साथ 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में जीता। मनु एक ओलिंपिक में 2 मेडल जीतने पहली भारतीय महिला बनी थीं। 17 जनवरी को उन्हें दिल्ली में राष्ट्रपति ने मेजर ध्यानचंद खेल पुरस्कार दिया।

अपना बुलेटिन का ऐप डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें  Download App


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 January 2025
कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार है। सीरीज का यह पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स के…
 22 January 2025
टी20 क्रिकेट में बैटिंग टीम को 120 गेंद खेलने का मौका मिलता है। ओपनिंग करने वाले बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा गेंद खेलने को मिलता है। पावरप्ले में सिर्फ दो फील्डर…
 22 January 2025
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। सीरीज का यह पहला मुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच…
 22 January 2025
होबार्ट हरिकैन्स बिग बैश लीग (BBL) के 14वें सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। टीम ने 7 साल बाद खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। मंगलवार…
 22 January 2025
24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टेनिस के ओलिंपिक चैंपियन जोकोविच ने मेंस सिंगल्स में…
 22 January 2025
ओलिंपियन मेडलिस्ट मनु भाकर की नानी-मामा की रविवार (19 जनवरी) को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मंगलवार को हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है।वीडियो में दिखाई दे…
 22 January 2025
ICC अध्यक्ष जय शाह ब्रिसबेन 2032 ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल करने को लेकर इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक से मिले हैं। 30 जनवरी को ओलिंपिक हाउस…
 21 January 2025
कोलकाता: 2021 में जब सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हुआ करते थे तो विराट कोहली के साथ उनके संबंध कुछ ठीक नहीं थे। विराट से कप्तानी छीनकर अचानक रोहित शर्मा को सौंप दी…
 21 January 2025
कोलकाता: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 14 महीने बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए तैयार है और उन्होंने कहा कि अगर खिलाड़ी के अंदर देश के लिए खेलने…
Advt.