नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे:कार्लोस अल्काराज को 4 सेट में हराया

24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टेनिस के ओलिंपिक चैंपियन जोकोविच ने मेंस सिंगल्स में तीसरी सीड स्पेन के कार्लोस अल्काराज को 4 सेट तक चले मुकाबले में पिछड़ने के बाद हराया। मेलबर्न के रोड लेवर एरिना में दूसरी ओर जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने भी अपना क्वार्टर फाइनल जीत लिया।

पहला सेट हारने के बाद जीते जोकोविच 

37 साल के जोकोविच ने पेरिस ओलिंपिक के गोल्ड मेडल मैच में भी अल्काराज को ही हराया था। जोकोविच के खिलाफ 21 साल के अल्काराज ने पहला सेट 6-4 से जीता। जोकोविच ने वापसी की और दूसरा सेट 6-4 के अंतर से ही अपने नाम कर लिया। जोकोविच ने अपना दबदबा कायम रखा और आखिरी 2 सेट 6-3, 6-4 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।

ज्वेरेव ने दबदबा बनाते हुए जीत दर्ज की 

दूसरी सीड जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अमेरिका के टॉमी पॉल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल जीता। ज्वेरेव को शुरुआती 2 सेट जीतने में मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन उन्होंने 7-6, 7-6 के अंतर से दोनों सेट जीत लिए। पॉल ने वापसी की और तीसरा सेट 6-2 से अपने नाम किया।

ज्वेरेव ने फिर कमबैक किया और चौथा सेट 6-1 के अंतर से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेंस सिंगल्स इवेंट में बेस्ट ऑफ 5 होता है। सबसे पहले 3 सेट जीतने वाला प्लेयर विजेता होता है।

जोकोविच के नाम 24 ग्रैंडस्लैम 

जोकोविच ने अपने करियर में 24 ग्रैंडस्लैम जीते हैं, इनमें सबसे ज्यादा 10 बार उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन पर ही कब्जा किया। जोकोविच ने 7 बार विंबलडन का खिताब भी जीता है। वहीं उनके नाम 4 US ओपन और 3 फ्रेंच ओपन के खिताब भी हैं।

अल्काराज कभी ऑस्ट्रेलियन ओपन नहीं जीते 

टेनिस के उभरते खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज 4 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं। हालांकि, वे अब तक ऑस्ट्रेलियन ओपन पर कब्जा नहीं कर सके। उन्हें पिछले साल भी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने पिछले साल जोकोविच को हराकर ही दूसरी बार विंबलडन जीता था। वे 1-1 बार फ्रेंच ओपन और US ओपन के चैंपियन भी बन चुके हैं।

टेनिस में 4 ग्रैंड स्लैम 

टेनिस में 4 ग्रैंड स्लैम होते हैं, चारों हर साल खेले जाते हैं। जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन से इसकी शुरुआत होती है। मई में फ्रेंच ओपन खेला जाता है, फिर जुलाई में इंग्लैंड के लंदन शहर में विंबलडन होता है। सितंबर में US ओपन होता है, यह साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम है। चारों की ऐतिहासिक मान्यताएं अलग-अलग हैं। विंबलडन सबसे पुराना ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है, इसकी शुरुआत 1877 में हुई थी।



अपना बुलेटिन का ऐप डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें  Download App


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 January 2025
कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार है। सीरीज का यह पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स के…
 22 January 2025
टी20 क्रिकेट में बैटिंग टीम को 120 गेंद खेलने का मौका मिलता है। ओपनिंग करने वाले बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा गेंद खेलने को मिलता है। पावरप्ले में सिर्फ दो फील्डर…
 22 January 2025
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। सीरीज का यह पहला मुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच…
 22 January 2025
होबार्ट हरिकैन्स बिग बैश लीग (BBL) के 14वें सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। टीम ने 7 साल बाद खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। मंगलवार…
 22 January 2025
24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टेनिस के ओलिंपिक चैंपियन जोकोविच ने मेंस सिंगल्स में…
 22 January 2025
ओलिंपियन मेडलिस्ट मनु भाकर की नानी-मामा की रविवार (19 जनवरी) को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मंगलवार को हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है।वीडियो में दिखाई दे…
 22 January 2025
ICC अध्यक्ष जय शाह ब्रिसबेन 2032 ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल करने को लेकर इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक से मिले हैं। 30 जनवरी को ओलिंपिक हाउस…
 21 January 2025
कोलकाता: 2021 में जब सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हुआ करते थे तो विराट कोहली के साथ उनके संबंध कुछ ठीक नहीं थे। विराट से कप्तानी छीनकर अचानक रोहित शर्मा को सौंप दी…
 21 January 2025
कोलकाता: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 14 महीने बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए तैयार है और उन्होंने कहा कि अगर खिलाड़ी के अंदर देश के लिए खेलने…
Advt.