हर्षद अरोड़ा और प्रीतिका राव ने टीवी शो 'बेइंतहा' में साथ काम किया था। शो में दोनों की जोड़ी खूब पसंद की गई थी। यह शो दिसंबर 2013 में शुरू हुआ था, और नवंबर 2014 तक चला। अब प्रीतिका राव ने कई साल बाद हर्षद अरोड़ा पर कमेंट कर दिया। एक यूजर ने जब हर्षद अरोड़ा के साथ प्रीतिका के रोमांटिक सीन्स की रील शेयर की, तो वह भड़क गईं और जवाब दिया, 'शर्म आनी चाहिए तुम्हें। इन वीडियो को अपने पेज पर डालने के लिए जबकि मैंने तुमसे बार-बार अनुरोध किया है कि मेरे वीडियो को ऐसे आदमी के साथ पोस्ट न करें जो इंडस्ट्री में मिलने वाली हर महिला के साथ सोता है।'