शुभमन गिल के चोटिल के बाद के बाद अब तीसरे नंबर बल्लेबाजी के लिए देवदत्त पड्डीकल का नाम सामने आ रहा है। शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे यह तय है। पड्डीकल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए टीम के साथ थे और उन्होंने दमदार खेल का प्रदर्शन भी किया है। ऐसे में देवदत्त को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है उन्हें इसे बिल्कुल भी नहीं गंवाना चाहिए।
हर्षित राणा का हो सकता है टेस्ट डेब्यू
तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ हर्षित को तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका में देखा जा सकता है। हर्षित प्रैक्टिस मैच में लगातार 140 kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए सबको खूब प्रभावित किया है। हर्षित के अलावा नीतिश रेड्डी को लेकर भी बात चल रही है कि उन्हें पर्थ टेस्ट मैच में मौका दिया जा सकता है।
मोहम्मद शमी के लिए बढ़ सकता है इंतजार
रणजी ट्रॉफी में बंगाल के वापसी करते हुए दमदार खेल दिखाने वाले मोहम्मद शमी के लिए टीम इंडिया में फिर से खेलने के लिए इंतजार बढ़ सकता है। शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती मैचों में मौका नहीं मिलने वाला है। ऐसे में शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारियां करेंगे। टीम मैनेजमेंट चाहती है कि शमी कुछ समय और अपनी फिटनेस को परखें उसके बाद वे भारतीय टीम में वापसी करें।