कितना टैक्स और कितना मेकिंग चार्ज?
दुबई सोने के आभूषणों पर 5% मूल्य वर्धित कर (वैट) लगाता है। वहीं भारत ने ड्यूटी को घटाकर 6% कर दिया है। इसका मतलब है कि दुबई में लगने वाला वैट अभी भी ज्यादा है।अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के उपाध्यक्ष राजेश रोकड़े ने कहा, 'भारत में सोने से ज्वैलरी बनाना काफी सस्ता है। दुबई में मेकिंग चार्ज जहां 25 से 35% है तो वहीं भारत में यह 10 से 20% है।