बिलासपुर में बर्तन लेकर सड़क पर बैठीं महिलाएं-बच्चे:भीषण गर्मी में बिजली-पानी की समस्या

बिलासपुर, बिलासपुर में भीषण गर्मी में लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। जिससे लोगों का गुस्सा फूटने लगा है। बिजली और पानी की समस्या से परेशान महिलाएं व बच्चे बर्तन लेकर सड़क पर बैठे रहे। महिलाएं छोटे बच्चों के साथ सड़क पर उतरीं और खाली बाल्टियां व बोतलें हाथ में लेकर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने निगम और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो बड़ा आंदोलन होगा।

दरअसल, शहर में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। बिना सूचना के घंटों बिजली बंद होने से जहां लोग भीषण गर्मी में बेहाल हैं। वहीं, बिजली नहीं होने से पानी की भारी किल्लत हो रही है। गर्मी के मौसम में जहां तापमान लगातार बढ़ रहा है, वहीं पंखे और कूलर बंद होने से लोग बेहाल हैं। पीने के पानी के लिए लोगों को बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। अशोक नगर इलाके में चार दिनों से लाइट बंद होने से घरों में बुजुर्ग और छोटे बच्चे गर्मी, उमस से परेशान हो गए हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रशासन की लापरवाही पर लोगों में रोष है।

खाली बाल्टी और बर्तन लेकर सड़क पर उतरीं महिलाएं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से उनके क्षेत्र में ठीक से न तो बिजली आ रही है और ना ही पानी की आपूर्ति हो रही है। गर्मी की तपिश और प्रशासन की उदासीनता से लोग परेशान हैं। हाथों में खाली बाल्टियां और बोतलें लेकर महिलाएं "पानी दो, बिजली दो’ के नारे लगाती हुई सड़क पर डटी रहीं और प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन को और उग्र रूप देंगी।

शिकायत के बाद भी सुध नहीं ले रहे जिम्मेदार प्रदर्शन स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि उन्होंने निगम कार्यालय और जनप्रतिनिधियों को कई बार शिकायत की। जोन कमिश्नर को भी इसकी सूचना दी गई है। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। यह संकट केवल अटल आवास तक सीमित नहीं है, बल्कि शहर के अन्य इलाकों व कॉलोनी में भी लोग इसी तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं।


अपना बुलेटिन का ऐप डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें  Download App


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 May 2025
रायपुर/भिलाई, छत्तीसगढ़ के चर्चित 2161 करोड़ के शराब घोटाले में मंगलवार को आर्थिक अपराध शाखा(ईओडब्ल्यू) की टीमों ने बड़ी कार्रवाई की। एजेंसी की टीमों ने दुर्ग-भिलाई, धमतरी, महासमुंद समेत 39…
 21 May 2025
रायपुर, अवैध अप्रवासी, घुसपैठिए जैसे बांग्लादेशी, पाकिस्तानी, रोहिंग्याओं की तलाशी के लिए राज्य में पहली बार 33 जिलों में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का गठन किया गया है। रायपुर में एएसपी…
 21 May 2025
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में महुआ शराब की बिक्री हो रही है। गांव और उसके आसपास जंगलों में महुआ शराब बनाया जा रहा है। ऐसे में मंगलवार को बंगुरसिया की काफी…
 21 May 2025
बिलासपुर, बिलासपुर में भीषण गर्मी में लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। जिससे लोगों का गुस्सा फूटने लगा है। बिजली और पानी की समस्या से परेशान महिलाएं…
 21 May 2025
कांकेर, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सली सर्चिंग से वापस कैंप लौट रहे डीआरजी के दो जवानों पर बिजली का तार टूटकर गिर गया। हादसे में धर्मेंद्र सोरी और संजय गढ़पायले…
 21 May 2025
दुर्ग, दुर्ग जिले की दुकानों में मिलावटी शराब बिकती हुई पाई गईं। इसके साथ ही जिले की कई दुकानों में ओवर रेटिंग और अधिक कमीशन देने वाले ब्रांड की शराब बेचना…
 21 May 2025
सरगुजा, सरगुजा के सिलसिला में दो बच्चों की डूबने से मौत के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए डॉक्टर के 10-10 हजार रुपए मांगे जाने की जांच कांग्रेस की 8 सदस्यीय टीम करेगी।…
 21 May 2025
हाईकोर्ट ने बिलासपुर जिले में जल संकट, शहर में जलभराव की समस्या और सफाई व्यवस्था को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने मीडिया रिपोर्ट…
 21 May 2025
रायपुर, बिलासपुर से रायपुर की ओर आ रही एक मालगाड़ी के 2 डिब्बे बुधवार सुबह चुनाभट्टी के पास पटरी से उतर गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और…
Advt.