IPL 2026 ऑक्शन खत्म होते ही सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़, कैमरून ग्रीन पर हुई पैसों की बारिश

नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2026 की नीलामी में अपनी रणनीति से सबको हैरान करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को ₹25.20 करोड़ में खरीदकर इतिहास रच दिया है। यह लीग के इतिहास में किसी भी विदेशी खिलाड़ी के लिए लगी अब तक की सबसे बड़ी बोली है। अबू धाबी के एतिहाद एरेना में हुई इस नीलामी में KKR ने न केवल ग्रीन, बल्कि श्रीलंकाई यॉर्कर किंग मथीशा पथिराना को भी ₹18 करोड़ की भारी-भरकम राशि देकर अपनी तेज गेंदबाजी इकाई को बेहद खतरनाक बना लिया है।

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

KKR की इस महंगी खरीदारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हलचल पैदा कर दी है। ₹64.30 करोड़ के बड़े बजट के साथ नीलामी में उतरी KKR को लेकर कई मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं। विशेष रूप से कैमरन ग्रीन की कीमत को लेकर एक मीम काफी चर्चा में है जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तुलना ग्रीन की एक सीजन की कमाई से की गई है। इसके अलावा रचिन रवींद्र, फिन एलन और टिम सीफर्ट जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ियों को सस्ते में जोड़कर KKR ने अपनी बल्लेबाजी की गहराई को भी काफी मजबूती प्रदान की है।

भविष्य की रणनीति और बेंच स्ट्रेंथ

KKR ने केवल बड़े नामों पर ही दांव नहीं लगाया, बल्कि राहुल त्रिपाठी (₹75 लाख) और रचिन रवींद्र (₹2 करोड़) जैसे किफायती विकल्पों को चुनकर अपनी बेंच स्ट्रेंथ को भी सुधारा है। इन नई खरीदारियों से टीम को अगले सीजन के लिए कई विकल्प मिल गए हैं। अब देखना यह होगा कि कैमरन ग्रीन और पथिराना की यह महंगी जोड़ी कोलकाता के नाइट्स को आईपीएल 2026 की ट्रॉफी तक ले जाने में कितनी सफल साबित होती है।

Spread the love