‘बिग बॉस 19’ के आगामी कैप्टेंसी टास्क में कई तीखी बहस और घमासान देखने को मिलने वाला है क्योंकि घरवाले कैप्टेंसी की कुर्सी के लिए लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। हालाxकि, एक मुकाबला जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वह है फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और गौरव खन्ना के बीच हुआ। मेकर्स ने टास्क का एक आगामी प्रोमो रिलीज किया है जिसमें तान्या और फरहाना, शहबाज की वजह से गौरव खन्ना के टास्क से बाहर होने पर उनका मजाक उड़ाती नजर आ रही हैं। फरहाना गौरव का उनके पेशे का मजाक उड़ाती हुई दिखाई देती हैं और उनसे पूछती हैं, ‘आपको कौन जानता है?’
वहीं, शो का दूसरा प्रोमो भी आ चुका है और ये काफी मजेदार है। इसमें अशनूर कौर घर में तान्या मित्तल की मिमिक्री करती नजर आ रही हैं। वो सबके पास कॉफी और चाय लेकर जाती हैं और हर किसी से वैसी ही बातें करती हैं जैसी तान्या करती हैं। सबसे पहले वो अमल के पास इलायची पानी लेकर जाती हैं। वो तान्या की खराब इंग्लिश का भी मजाक बनाती हैं और कहती हैं ‘मुझे स्पेलिंग नहीं पता लेकिन मैं वो शब्द यूज करूंगी।’
अशनूर ने उतारी तान्या की नकल
फिर वो बेडरूम में जाकर अमल के बेड के पास बैठ जाती हैं। फिर वो उन्हें इलायची वाली चाय पिलाकर कहती हैं कि वो उन्हें कहानी सुनाएंगी। अमल उठकर भाग जाते हैं फिर अशनूर पीछे-पीछे दौड़ती हैं। घरवाले अशनूर की मिमिक्री को देखकर हंसी से लोटपोट हो जाते हैं।
कैप्टेंसी टास्क में हुई भसड़
कैप्टेंसी के टास्क के लिए, सभी घरवालों को गिटार के आकार के एक मंच पर जगह बनानी थी और बैकग्राउंड में संगीत बज रहा था। प्रोमो में, फरहाना और मृदुल एक-दूसरे को धक्का देने को लेकर झगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। दूसरी ओर, अभिषेक को टास्क स्टेज से कुनिका सदानंद और नीलम गिरी धक्का दे देते हैं। झगड़ा तब शुरू होता है जब फरहाना गौरव खन्ना पर कमेंट करना शुरू कर देती हैं और कहती हैं, ‘जीके का स्टैंडर्ड भी गिर गया है, इसलिए ऐसा बोल रहा है कि अच्छा बोल रहा है।’