वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ और CDF फील्ड मार्शल असीम मुनीर की तारीफ की है और उन्हें बेहद सम्मानित जनरल बताया। इसके साथ ही ट्रंप ने फिर दोहराया कि उन्होंने पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध को रोकने में मदद की थी। सोमवार को फ्लोरिडा में रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और नेवी सेक्रेटरी जॉन फेलन के साथ एक कार्यक्रम के दौरान एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान और भारत के बीच संभावित परमाणु युद्ध को रोका।’ उन्होंने कहा कि ‘बेहद सम्मानित जनरल, जो एक फील्ड मार्शल हैं’ और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने उन्हें 1 करोड़ लोगों की जान बचाने का क्रेडिट दिया है।
8 जेट के गिरने की कही बात
ट्रंप ने आगे कहा, ‘आप जानते हैं (भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान) आठ विमान मार मार गिराए थे। वह युद्ध भड़कने वाला था।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि उन्होंने अब तक आठ युद्ध रोके हैं। ट्रंप ने कहा कि एकमात्र युद्ध, जिसे उन्होंने अब तक हल नहीं किया है, वह रूस-यूक्रेन युद्ध है। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रंप क्लास के युद्धपोतों की योजना का खुलासा भी किया।
ट्रंप कई बार कर चुके हैं दावा
डोनाल्ड ट्रंप अब तक दर्जनों बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक चले युद्ध को रोका था, जो भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर के बाद शुरू हुआ था। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किए गए इस ऑपरेशन में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था।