रायपुर में धार्मिक कार्यक्रम में मारपीट:युवक पर ब्लेड से हमला, शराब के नशे में दो पक्षों में हुआ था विवाद, दो लोग घायल

रायपुर, रायपुर के खरोरा थाना इलाके में आयोजित गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम के दौरान देर रात दो पक्षों में विवाद हो गया। कार्यक्रम स्थल पर शराब के नशे में झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे पर ब्लेड से हमला कर दिया। इस घटना में दो लोग घायल हो गए हैं।

पीड़ित संजू नारंग निवासी ग्राम भैंसा भाठापारा ने पुलिस को बताया कि कार्यक्रम के दौरान विक्रम यादव, तोरण यादव और अन्य लोग शराब पीकर झगड़ा करने लगे और अश्लील गालियां देने लगे। विवाद बढ़ने पर विक्रम यादव ने अपने पास रखे ब्लेड से उसके बाएं सीने पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने लात-घूंसे और जूते से भी पिटाई की जिससे पीठ पर चोटें आईं। बीच-बचाव करने पहुंचे गणेश यादव को भी मारपीट में चोटें आईं, जिसके सिर, दाएं गाल और हाथ में घाव हुए हैं।

पुलिस जांच में जुटी

घटना के दौरान मौके पर मौजूद पवन यादव और अन्य ग्रामीणों ने यह पूरा घटनाक्रम देखा। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों घायलों का इलाज जारी है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Spread the love