बीसीसीआई ने शेयर किया रोहित और विराट के शतक का वीडियो, फैंस ने सबसे अमीर बोर्ड को मारा ताना

नई दिल्ली: भारतीय के प्रमुख घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत हो गई है। टूर्नामेंट के पहले दिन 19 मुकाबले खेले गए। इसमें सबसे खास बात रही कि भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सुपरस्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली भी मैदान पर उतरे। विराट ने 133 रनों की पारी खेली तो रोहित के बल्ले से 155 रन निकले। हालांकि टूर्नामेंट का कोई भी मुकाबला फैंस को देखने को नहीं मिला। इसकी वजह से बीसीसीआई से फैंस काफी नाराज थे।

रोहित और विराट का वीडियो जारी किया

मैच खत्म होने के बाद शाम को बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की पारी के वीडियो जारी किए। रोहित ने सिक्किम के खिलाफ सिर्फ 62 गेंदों पर शतक लगाया। जयपुर में हुए मैच में 94 गेंदों पर उन्होंने 155 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में पूर्व भारतीय कप्तान ने 18 चौके और 9 छक्के मारे। दिल्ली का मैच आंध्रा के खिलाफ था। इसमें विराट ने 101 गेंदों पर 14 चौके और 3 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

वीडियो देखकर फटा फैंस का गुस्सा

बीसीसीआई के रिलीज किए गए वीडियो देखकर भारतीय क्रिकेट फैंस नाराज हो गए। बीसीसीआई ने विराट और रोहित की पारी के जो वीडियो शेयर किए थे, उसकी क्वालिटी काफी खराब थी। इसी वजह से बीसीसीआई को ट्रोल किया जाने लगा। बीसीसीआई दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड है लेकिन इसके बाद भी इतनी खराब क्वालिटी के वीडियो डाले तो फैंस को पसंद नहीं आया।

विराट कोहली और रोहित शर्मा अपने करियर के अंतिम दौर में हैं। दोनों टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वनडे में भी उनके करियर पर सवाल उठ रहे थे। विराट अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले दो मैचों में खाता नहीं खोल पाए थे। लेकिन उसके बाद से खेले 5 मैच में तीन शतक और दो फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं रोहित ने भी ऑस्ट्रेलिया दौरे से अभी तक 7 मैचों में दो शतक और 3 फिफ्टी लगाए हैं।
Spread the love