भारती सिंह को होंगे जुड़वां बच्चे? जिद पर अड़ा बेटा गोला- मुझे भाई-बहन दोनों चाहिए, सुनकर यह बोलीं कॉमेडियन

भारती सिंह प्रेगनेंट हैं और जल्द ही दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं, जिसे लेकर वह एक्साइटेड हैं। हालांकि, वह परेशान भी हैं और वह भी बेटे गोला की जिद के कारण। दरअसल, गोला को जुड़वां भाई-बहन चाहिए। हाल ही जब भारती और हर्ष लिंबाचिया को पपाराजी ने स्पॉट किया तो साथ में बेटा गोला भी था। भारती ने बताया कि गोला जिद पर अड़ा हुआ है कि उसे भाई और बहन दोनों चाहिए। साथ ही यह भी बताया कि लोग उनके बेबी बंप को देखकर क्या कुछ कह रहे हैं।

भारती सिंह की हाल ही बेबी शावर सेरिमनी भी थी, जिसमें कई टीवी सितारे नजर आए। अंकिता लोखंडे और तेजस्वी प्रकाश के अलावा फराह खान, रीम शेख, ईशा सिंह, ईशा मालवीय, जन्नत जुबैर, अली गोनी, जैस्मिन भसीन और रुबीना के पति अभिनव शुक्ला भी नजर आए। अर्जुन बिजलानी भी पत्नी के साथ पहुंचे।

हाल ही भारती ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए मेटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिन्हें देख यूजर्स अंदाजा लगाने लगे थे कि भारती को बेटा होगा या बेटी। और अब भारती ने पपाराजी से बात करते हुए कहा कि लोग उनका पेट देखकर कह रहे हैं कि उन्हें जुड़वां बच्चे होंगे। भारती बोलीं, ‘जबसे मेरा पेट बढ़ा है, सारे के सारे ट्विंस-ट्विंस करे जा रहे हैं। समझ नहीं आ रहा है कि इतना क्या है।’ गोला से जब भारती ने पूछा कि आपको क्या चाहिए, तो वह भी चिल्लाकर बोल पड़ा कि मुझे ट्विंस चाहिए। भाई-बहन दोनों चाहिए।

Spread the love