बिहार: बेटे की मौत की जांच न होने पर मां ने दी जान, 3 महीने पहले हॉस्टल में मिला था छात्र का शव

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में बेटे कश्यप की मौत से सदमे मां ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना की पुलिस जांच में जुट गई है। लहेरियासराय स्थित माउंट समर स्कूल के हॉस्टल में तीन महीने पहले छात्र कश्यप कुमार ने पंखे से लटक कर जान दे दी थी। अब मां मनीषा कुमारी ने जहर खाकर जान दे दी है।

बेटे के लिए न्याय के लिए भटक रही थी: शिवशंकर

बताया जाता बेटे की मौत के बाद मृतका न्याय के लिए भटक रही थी। बेटे की मौत पर न्याय नहीं मिलता देख जहर खाकर आत्महत्या की बात कही जा रही है। मृतका के भाई शिवशंकर कुमार साह ने पुष्टि करते हुए कहा कि ‘उसकी बहन अपने बेटे की स्कूल में की गई  खाकर आत्महत्या कर ली है।’

मायके में रहती थीं मनीषा देवी

मृतका के भाई शिवशंकर साह और परिजनों का आरोप है कि अगर समय पर न्याय और ठोस कार्रवाई होती, तो शायद यह दर्दनाक कदम नहीं उठाना पड़ता। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। मामले की आगे की जांच की मांग उठ रही है। मृतका मनीषा देवी अपने मायके भटियारी सराय में रहती थीं। वहीं पर उसने जहर खाया और इलाज के दौरान मौत हुआ।

राजद नेता व समाजसेवी उमेश सहनी ने कहा कि मृतका मनीषा कुमारी बेटे की स्कुल हुई मौत के लिए न्याय की गुहार लगा रही थी। लेकिन न्याय नहीं मिलता देखकर उसने आत्महत्या कर ली है। मनीषा की मौत पर उन्होंने सिस्टम पर सवाल उठाते हुए कहा की इस मौत सिस्टम पूरी तरिके से फेल साबित हुआ है।

Spread the love