तातापानी महोत्सव में शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर,  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे जिले में आयोजित तातापानी महोत्सव में शामिल होकर विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री साय कलश यात्रा में शामिल होंगे और महादेव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर शिव प्रतिमा का अवलोकन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वे बच्चों के साथ पतंग उड़ाकर उत्सव का आनंद भी साझा करेंगे।मुख्यमंत्री साय इस दौरे में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को 667 करोड़ रुपये से अधिक की विकास सौगात देंगे। वे कुल 211 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित आशीर्वाद समारोह में शामिल होकर 200 जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं पर लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे और मंचीय कार्यक्रम के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Spread the love