चीनी J-10C फाइटर को बड़ा झटका, बांग्लादेश ने भी मोड़ा मुंह, राफेल के खिलाफ प्रोपेगैंडा फैलाकर बेचने की कोशिश नाकाम

बीजिंग: भारत के खिलाफ प्रोपेगैंडा करके अपनी J-10C फाइटर जेट को बेचने की कोशिश में लगे चीन को बड़ा झटका लगने जा रहा है। इंडोनेशिया के बाद बीजिंग का एक और करीबी सहयोगी ने 4.5 पीढ़ी के चीनी लड़ाकू विमान से मुंह मोड़ रहा है। चीन के लाख चाहने के बावजूद बांग्लादेश ने चीनी जे-10C के बजाय यूरोफाइटर टाइफून खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। यूरेशियन टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि बांग्लादेश ने यूरोफाइटर जेट खरीदने की खातिर बातचीत शुरू करने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) पर हस्ताक्षर किया है। इसमें कहा गया है कि बांग्लादेश की वायु सेना (BAF) 12 से 16 यूरोफाइटर टाइफून खरीदने की तैयारी कर रही है।

यूरोफाइटर में बांग्लादेश की दिलचस्पी

अगर यूरोफाइटर को लेकर डील पक्की हो जाती है तो बांग्लादेश इस 4.5 पीढ़ी के फाइटर जेट को ऑपरेट करने वाला 11वां देश बन जाएगा। यूरोफाइटर को ब्रिटेन, इटली, जर्मनी और स्पेन ने मिलकर डेवलप किया है। खास बात यह है कि बांग्लादेश पहला दक्षिण एशियाई देश होगा जो यूरोफाइटर टाइफून को संचालित करेगा। हालांकि, बांग्लादेश के मल्टीरोल फाइटर जेट डील की रेस में अभी J-10C बना हुआ है, लेकिन यूरोफाइटर टाइफून के लिए लेटर ऑफ इंटेंट साइन करने के चीन की चिंता बढ़ा दी है।

राफेल पर चीनी प्रोपेगैंडा नाकाम

चीन अपने J-10C को प्रमोट करने के लिए प्रोपेगैंडा का इस्तेमाल कर रहा है, जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच इसी साल मई में हुए चार दिनों के संघर्ष के दौरान इस फाइटर जेट की कथित सफलता का झूठा ढोल पीट रहा है। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने चीनी J-10C फाइटर जेट और चीनी एयर-टू-एयर मिसाइल Pl-15 से 3-4 राफेल समेत 8 भारतीय फाइटर जेट मार गिराए।

राफेल पर चीनी प्रोपेगैंडा नाकाम

चीन अपने J-10C को प्रमोट करने के लिए प्रोपेगैंडा का इस्तेमाल कर रहा है, जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच इसी साल मई में हुए चार दिनों के संघर्ष के दौरान इस फाइटर जेट की कथित सफलता का झूठा ढोल पीट रहा है। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने चीनी J-10C फाइटर जेट और चीनी एयर-टू-एयर मिसाइल Pl-15 से 3-4 राफेल समेत 8 भारतीय फाइटर जेट मार गिराए।

Spread the love