पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद एनडीए (NDA) में सीट बंटवारे की कवायद तेज हो गई है। बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बीते दिनों जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात कर चुके हैं। अब उम्मीद है कि वे जल्द ही चिराग पासवान से भी मुलाकात करेंगे। यह बैठक आज किसी भी समय हो सकती है, जिससे गठबंधन की तस्वीर साफ होने की संभावना बढ़ गई है।
कई सीटों पर दो दलों के दावे से फंसा पेच
सूत्रों के अनुसार, एनडीए में फिलहाल दो प्रमुख मसलों पर चर्चा जारी है- पहला, हर पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी और दूसरा, कौन सी सीट किसके खाते में जाएगी। सीटों की संख्या को लेकर लगभग सहमति बन चुकी है, लेकिन कई सीटों पर दो दलों का दावा होने से पेंच फंसा हुआ है।
चिराग की नजर किन सीटों पर
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने हाल ही में चकाई और सिकंदरा विधानसभा सीटों पर दावा जताया था। चकाई से वर्तमान में निर्दलीय विधायक मंत्री हैं, जबकि सिकंदरा सीट जीतन मांझी की पार्टी हम (HAM) के खाते में है। ऐसे में इन सीटों पर टकराव की स्थिति बनी हुई है। इसी तरह गोविंदगंज और महनार सीटों पर भी एलजेपी (रामविलास) ने दावा ठोका है, जिससे एनडीए के भीतर असमंजस बढ़ गया है
सीटों का संभावित बंटवारा
सूत्रों के मुताबिक, एनडीए के भीतर फिलहाल यह संभावित फॉर्मूला तैयार हुआ है। उसके मुताबकि, जेडीयू को 103 सीटें, बीजेपी को 102 सीटें, लोजपा (रामविलास) को 25 सीटें, जीतन राम मांझी की हम को 8 सीटें और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को 5 सीटें मिल सकती हैं। हालांकि, अंतिम फैसला होने से पहले इसमें बदलाव संभव है।
दिल्ली में जुट रहे एनडीए नेता
एनडीए के तमाम प्रमुख नेता दिल्ली में डेरा डाल चुके हैं। धर्मेंद्र प्रधान और ललन सिंह बीती रात ही दिल्ली पहुंच गए, जबकि उपेंद्र कुशवाहा और संजय झा भी राजधानी पहुंचने वाले हैं। माना जा रहा है कि चिराग पासवान से बैठक के बाद इन सभी नेताओं की संयुक्त मीटिंग हो सकती है, जिसमें सीट बंटवारे पर अंतिम मुहर लगने की उम्मीद है।