मुख्यमंत्री ने किया क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, भोपाल की राजभाषा पत्रिका ‘क्षितिज’ के सातवें अंक का विमोचन

 

भोपाल। मुख्यमंत्री निवास, भोपाल में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, भोपाल की राजभाषा पत्रिका “क्षितिज” के सातवें अंक का विमोचन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पत्रिका “क्षितिज” की सराहना करते हुए कहा कि यह पत्रिका न केवल राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, बल्कि पासपोर्ट कार्यालय भोपाल के कार्यों, उपलब्धियों तथा नागरिकों के प्रति सेवाभाव को भी प्रभावी रूप से प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा कि यह पत्रिका सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और जनसंपर्क को सुदृढ़ बनाने का एक उत्कृष्ट माध्यम है।

मुख्यमंत्री जी ने मध्यप्रदेश की जनता को प्रदान की जा रही त्वरित और नागरिक-हितैषी पासपोर्ट सेवाओं की भी सराहना की और कहा कि भोपाल पासपोर्ट कार्यालय निरंतर सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शितान्शु चौरसिया, डॉ. आकांक्षा चौरसिया, रेम्या चौधरी (वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी) एवं वरुण चौधरी (निजी सचिव, पासपोर्ट अधिकारी) उपस्थित रहे।

Spread the love