सरपंचों से सीएम बोले-:सचिव, सहायक सचिव यदि काम नहीं करेंगे तो हटा देंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश स्तरीय सरपंच सम्मेलन में कहा कि सचिव-सहायक सचिव क्या हैं। काम नहीं करेंगे तो हटा देंगे। सीएम ने यह बात मंगलवार को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित सम्मेलन में सरपंचों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अगर आपको लगता है कि सरपंच के मामले में कोई दिक्कत आ रही है और वे ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, तो उन्हें ठीक करेंगे।

उन्होंने कहा कि आपके जो विषय आए हैं, उनके लिए हमारी सरकार पूरी तरह से आपके साथ है। जब सरपंच के सामने बैठेंगे, तो सचिव और रोजगार सहायक को भी आना चाहिए। इनके बिना बात नहीं बनती। आपको जो पावर हैं, वो बड़े-बड़े पद वालों को भी नहीं हैं।

सरकार की योजनाओं का आधार सरपंच हैं। सीएम ने कहा कि हम पंचायतों को 25 लाख रुपए तक के कार्य करने का अधिकार दे रहे हैं और पंचायत प्रतिनिधियों को विकास कार्यों के लिए 50-50 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। साथ ही पंचायतों के लिए 2472 अटल पंचायत भवन, 1037 सामुदायिक भवन, 106 जनपद पंचायत भवन तथा 5 जिला पंचायत भवन स्वीकृत किए गए।

इसके पहले सीएम ने दिल्ली बम ब्लास्ट में मारे गए लोगों के लिए 2 मिनट का मौन रखवाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

पंचायत, नगरीय निकाय में टकराव रोकेंगे

सीएम ने कहा कि शहरीकरण जैसे बढ़ रहा है, तो पंचायत और पास के नगरीय निकायों में कई बार टकराव होता है। नगरीय निकाय के पार्षद और सीएमओ के पास बहुत सारी चीजें होती हैं। पंचायत में केवल सचिव और सहायक सचिव ही होते हैं।

हम ऐसा समाधान निकालेंगे कि हमारी पंचायत भी जिंदा रहे और विकास का काम भी बंद न हो। इस बार 24, 25 और 26 नवंबर को भोपाल में होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत के अधिकारियों की कॉन्फ्रेंस में इस पर चर्चा करेंगे। मैकेनिज्म बनाएंगे।

Spread the love