इंदौर-भोपाल सहित कई जिलों में शीतलहर का प्रभाव, हवाओं का रुख बदलने से मिल सकती है मामूली राहत

भोपाल: उत्तर भारत की तरफ से आ रही ठंडी हवाओं, राजस्थान की तरफ से लगातार आ रही शुष्क एवं सर्द हवाओं के कारण पिछले 10 दिनों से मध्य प्रदेश में कई शहर शीतलहर की चपेट में हैं।

मंगलवार को राजगढ़, इंदौर एवं शाजापुर जिलों में तीव्र शीतलहर एवं भोपाल, विदिशा, सीहोर, धार, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, रीवा, शहडोल, जबलपुर, छतरपुर, अनूपपुर, शिवपुरी एवं बैतूल जिलों में शीतलहर का प्रभाव रहा। प्रदेश में रात का सबसे कम 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान राजगढ़ में रिकार्ड किया गया।मौसम विज्ञानियों के मुताबिक हवाओं का रुख बदल रहा है। इस वजह से बुधवार से ठंड से मामूली राहत मिलने के आसार हैं। तीन दिनों में रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक कन्या कुमारी और उसके आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके बुधवार को पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। 22 नवंबर के आसपास दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। अगले दो दिनों में इसके अवदाब के क्षेत्र में परिवर्तित होने के भी आसार हैं।

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एचएस पांडे ने बताया कि हवाओं का रुख बदलने लगा हैं। इस वजह से बुधवार से ठंड से कुछ राहत मिलने की संभावना है। अगले तीन दिनों में रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

Spread the love