सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर एवं प्रशासक नगरपालिका परिषद सारंगढ़ डॉ संजय कन्नौजे ने मैदानी क्षेत्र का मुआयना के दौरान सीएमओ और सब इंजीनियर को निर्देश दिए कि, पुराना नाका रायगढ़ रोड के पास नहर से जनपद पंचायत सारंगढ़ के पीछे तक के नहर वाले कच्ची सड़क को अपने नवीन कार्य के प्रस्ताव में शामिल करें और प्रस्ताव स्वीकृत होने पर सीसी रोड का निर्माण करें ताकि भविष्य में किसी आकस्मिक स्थिति या वीआईपी सुरक्षा के मद्देनजर आम आदमी के उपयोग के लिए इस सड़क को वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग किया जा सके।
कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने सारंगढ़ में वैकल्पिक मार्ग के लिए सीसी रोड बनाने के दिए निर्देश
