बालोद। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने विद्यार्थियों में तकनीकी जागरूकता एवं नवाचार को बढ़ावा देने तथा युवा प्रतिभावान विद्यार्थियों को उचित मंच प्रदान करने के उद्देश्य से बालोद टेक्नोफेस्ट के सफल आयोजन के संबंध में गत दिनों संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में शिक्षा एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान अधिकारियों को उन्होंने अर्द्धवार्षिक परीक्षा के पश्चात् दिसंबर माह में बालोद टेक्नोफेस्ट के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को टेक्नोफेस्ट के आयोजन से जुड़े सभी तैयारियों के संबंध में बारी-बारी से जानकारी ली। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी ने बताया कि टेक्नोफेस्ट के आयोजन हेतु कुल 1600 माॅडल प्राप्त हुए थे। जिसमें से 250 माॅडलों की छटनी की गई है। उन्होंने कहा कि टेक्नोफेस्ट के दौरान तीन श्रेणियों में माॅडलों को प्रदर्शित किया जाएगा। जिसके अंतर्गत कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए एवं 9वीं व 10वीं कक्षाओं के लिए तथा 11वीं, 12वीं की कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए माॅडलों को वगीकृत किया गया है। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने आयोजन से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारियों को टेक्नोफेस्ट के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील चंद्रवंशी सहित विषय विशेषज्ञ, शिक्षक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बालोद टेक्नोफेस्ट आयोजन के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक