कलेक्टर प्रजापति ने की वेयरहाउस का निरीक्षण, राजनैतिक दल के प्रतिनिधि रहें मौजूद

मोहला। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज माडिंग पीडि़ंग स्थित वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के समक्ष स्ट्रांग रूम में मौजूद मोहला-मानपुर विधानसभा क्रमांक 78 के ईव्हीएम एवं वीवीपैट का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।

Spread the love