प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –
कलेक्टर सोनिया मीना ने मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले के नागरिकों से सीधा संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों की समस्याओं को ध्यान से सुना और उनके शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर सोनिया मीना ने कहा कि जनता की समस्याओं के प्राप्त आवेदनों के निराकरण में कोई भी अधिकारी किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें, गंभीरतापूर्वक परीक्षण कर करें उनका निराकरण। जनसुनवाई में लोगों ने अपनी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के सामने रखा, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि उनकी समस्याएं उच्चतम स्तर तक पहुंच रही हैं और उन पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर मीना ने प्रत्येक आवेदक को धैर्यपूर्वक सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करें और आवेदनकर्ताओं को निराकरण या की गई कार्यवाही के संबंध में बारे में सूचित करें।
जनसुनवाई के दौरान पिपरिया निवासी आवेदक उस्मान खान ने मेहंदी खेड़ा की 10.62 एकड़ भूमि को बड़े झाड़ के जंगल में दर्ज करने के लिए आवेदन किया है। कलेक्टर ने उक्त जनसुनवाई में नियम अनुसार जांच कर कार्यवाही किए जाने के लिए निर्देशित किया साथ ही उन्होंने कहा है कि 10 दिवस के भीतर उक्त कार्यवाही के संबंध में प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया जाए। इसी प्रकार नर्मदा पुरम निवासी श्रीमती दीपिका कुलदीप राठौर ने वार्ड मैं स्थित राष्ट्रीय स्मारक जय स्तंभ के नवनिर्माण के लिए कलेक्टर के समक्ष आवेदन देकर सहायता की मांग की है इसी के साथ उन्होंने एक और आवेदन देकर कलेक्टर को बताया कि शहर में आवारा पशुओं तथा शहर में बढ़ती डॉग बाइट्स की समस्या चिता का विषय है कलेक्टर ने नगर पालिका सीएमओ को निर्देशित किया है कि उक्त संबंध में ठोस कार्यवाही करें। यदि नगर पालिका के पास डॉग कैचर ना हो तो क्रय कर आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई करें। एक अन्य शिकायत की सुनवाई करते हुए कलेक्टर ने आवेदक की उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन किसी अन्य उपभोक्ता को दिए जाने के संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायत की उचित जांच कर आवेदन को योजना के लाभ से पात्रता अनुसार लाभान्वित करें। नर्मदापुरम के आशुतोष नगर रसूलिया निवासी श्याम भाई मेहरा ने आवास योजना के तहत लाभ प्रदान किए जाने का आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत कर अपनी समस्या बताते हुए कहा कि उन्हें आवास योजना के तहत प्रदान की जाने वाली राशि अभी तक प्राप्त है। कलेक्टर द्वारा सीएमओ नर्मदापुरम को निर्देशित किया गया कि आवेदक के आवास योजना संबंधी शिकायत की जांच करें तथा एक सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत कर बताएं कि आवेदक को आवास योजना की राशि अभी तक प्राप्त क्यों है। जनसुनवाई में निर्माण कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत, निजी भूमि पर अवैध कब्जा, अतिक्रमण, पेंशन आदि के भी आवेदन प्राप्त हुए जिन पर कलेक्टर ने विस्तार पूर्वक समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी समस्याओं का परीक्षण कर आवेदकों को अपने समकक्ष बुलाकर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्री डीके सिंह, सिटी महिस्ट्रेट ब्रजेन्द्र रावत सहित अन्य सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।