टाइगर रिज़र्व के कोर एरिया में मोबाइल उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध

वन्यजीव संरक्षण की दिशा में मध्यप्रदेश सरकार का अहम निर्णय

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी टाइगर रिज़र्व के कोर क्षेत्र में पर्यटकों के मोबाइल फोन उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कर दिया गया है। इस निर्णय के अंतर्गत अब कोई भी पर्यटक कोर एरिया में मोबाइल फोन लेकर फोटो अथवा वीडियो नहीं बना सकेगा। यह व्यवस्था 16 दिसंबर 2025 से सतपुड़ा, पेंच, बांधवगढ़, कान्हा, पन्ना, संजय-डुबरी, वीरांगना दुर्गावती एवं अन्य सभी टाइगर रिज़र्व में प्रभावी कर दी गई है।

यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट द्वारा 17 नवंबर 2025 को दिए गए आदेश के अनुपालन में लिया गया है। न्यायालय के निर्देशों के पश्चात प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) शुभरंजन सेन द्वारा सभी संबंधित वन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि टाइगर रिज़र्व के कोर क्षेत्र में मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग से वन्यजीवों की गतिविधियों, उनके प्राकृतिक व्यवहार और आवास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जिससे संरक्षण प्रयास प्रभावित होते हैं।

वन विभाग के अनुसार, कोर एरिया वन्यजीवों का सर्वाधिक संवेदनशील क्षेत्र होता है, जहाँ शांति और न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप आवश्यक है। मोबाइल फोन से होने वाला शोर, फ्लैश फोटोग्राफी तथा वीडियो रिकॉर्डिंग वन्यजीवों के विचरण और सुरक्षा में बाधा उत्पन्न करती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कठोर लेकिन आवश्यक निर्णय लिया गया है।

इसके साथ ही बफर ज़ोन में रात्रिकालीन सफारी (नाइट सफारी) पर भी पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है। 1 दिसंबर 2025 से प्रदेशभर में नाइट सफारी बंद कर दी गई है। अब टाइगर रिज़र्व में केवल डे सफारी एवं ईवनिंग सफारी ही संचालित की जा रही हैं। यह निर्णय भी वन्यजीवों की सुरक्षा और उनके प्राकृतिक आवास को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से लिया गया है।

वन विभाग ने प्रदेश में आने वाले सभी पर्यटकों, टूर ऑपरेटर्स और गाइड्स से अपील की है कि वे नए नियमों का पूरी तरह पालन करें तथा वन्यजीव संरक्षण में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मध्यप्रदेश सरकार का यह कदम राज्य को वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में एक आदर्श मॉडल के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Spread the love