दिल्ली में सोमवार शाम कार में हुए बम विस्फोट के बाद भोपाल अलर्ट मोड में है। मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर दिशा-निर्देश दिए। इधर, पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जा रही है।
भोपाल स्टेशन और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (आरकेएमपी) पर आने-जाने वाले मुसाफिरों के सामान को स्कैन किया जा रहा है। स्टेशनों पर भारी पुलिस बल तैनात है। शहर के अन्य प्रमुख स्थानों पर भी पुलिस द्वारा चार पहिया वाहनों की सर्चिंग जारी है।
हालांकि आईएसबीटी, राजभवन सहित कुछ इलाकों में सुरक्षा में चूक भी दिखी। दोपहर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा, एडिशनल पुलिस कमिश्नर अवधेश गोस्वामी समेत सभी डीसीपी भी उपस्थित थे।
राजा भोज एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाई : राजा भोज एयरपोर्ट पर थ्री-लेयर (तीन स्तर की) सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है। एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि अब यात्रियों को बोर्डिंग से पहले एक अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। यह जांच एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश द्वार, चेक-इन एरिया और बोर्डिंग गेट- इन तीन स्तरों पर की जाएगी।
जेलों में भी हाई अलर्ट, अफसरों को निर्देश- रात में खुद गश्त कराएं
प्रदेश की जेलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं डॉ. अरविंद कुमार ने आदेश जारी कर कहा है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें। जेल परिसरों के मुख्य द्वार, बैरक और अन्य हिस्सों में सुरक्षा बलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। जेल अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि रात में भी जेल परिसरों में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी स्वयं उपस्थित रहें।