कैबिनेट में मंत्रियों के सवालों से घिरे डिप्टी सीएम देवड़ा:खराब आर्थिक स्थिति, जीएसटी कलेक्शन पर विजयवर्गीय, प्रहलाद ने उठाए सवाल

मोहन सरकार की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को लेकर आज कैबिनेट बैठक में डिप्टी सीएम और वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री जगदीश देवड़ा अपने ही साथी मंत्रियों के निशाने पर आ गए। मुख्यमंत्री की समीक्षा के बाद जीएसटी की कम वसूली को लेकर नाराजगी जताई गई।

मंगलवार को कैबिनेट बैठक में सीनियर मंत्रियों कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल ने वित्तीय वसूली न होने पर सवाल खड़े किए। मामला खिंचता देख मुख्यमंत्री ने हस्तक्षेप कर कहा कि इस पर अलग से चर्चा करेंगे।

इसके बाद डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विभागीय अफसरों की अलग बैठक की और वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए।

कैबिनेट में पहले विजयवर्गीय ने किया विरोध

कैबिनेट बैठक में वित्त विभाग के अनुपूरक बजट और अन्य प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार का विरोध नहीं है, लेकिन GST कलेक्शन लगातार घट रहा है। उन्होंने कहा कि देशभर में जीएसटी बढ़ रहा है, लेकिन मध्यप्रदेश में गिरावट क्यों? उन्होंने यह भी कहा कि वित्त विभाग को स्पष्ट बताना चाहिए कि कमी का कारण क्या है और इसे सुधारने के लिए क्या योजना है।

वित्त विभाग के अनुपूरक बजट पर डिप्टी सीएम देवड़ा ने कहा कि नया सिस्टम लागू होने से कलेक्शन पर असर पड़ा है और कुछ आंकड़े अभी अपडेट नहीं हुए हैं। इस पर विजयवर्गीय ने कहा कि यह तकनीकी कारण नहीं, प्रशासनिक कमी है। देवड़ा ने जवाब में कहा कि इसे अलग से विचार किया जा सकता है। विजयवर्गीय ने दोहराया कि यह व्यक्तिगत मुद्दा नहीं है, लीकेज बंद होना चाहिए।

पटेल बोले- बजट से पहले चर्चा जरूरी

पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी विजयवर्गीय का समर्थन किया और कहा कि जिलों से रिपोर्ट मिल रही है कि फील्ड में वसूली कमजोर है। बजट से पहले इसकी समीक्षा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो विभाग राजस्व देते हैं, उनके मंत्रियों से पहले चर्चा होना चाहिए।

इस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मंत्रियों को पहले भी बैठाया जा चुका है, देवड़ा से अलग से बात करें।

वित्तीय आंकड़ों का विवरण

अपर मुख्य सचिव वित्त मनीष रस्तोगी ने कहा कि जीएसटी में पिछले साल से अधिक कलेक्शन हुआ है। पिछली बार 61,000 करोड़ था, इस बार 63,000 करोड़ है। इस साल जीएसटी की दरें कम होने के बावजूद दो हजार करोड़ अधिक टैक्स आया है। ग्रोथ 10% की बजाय 6–6.5% रही। इसके बाद सीएम ने कहा कि कैबिनेट में एजेंडों पर ही चर्चा होनी चाहिए।

कैबिनेट के बाद देवड़ा ने अफसरों को तलब किया

कैबिनेट बैठक के बाद डिप्टी सीएम देवड़ा ने मंत्रालय में अपने कक्ष में वित्त विभाग के एसीएस मनीष रस्तोगी समेत सभी जिम्मेदार अफसरों को तलब किया और वसूली बढ़ाने पर फोकस करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रदेश की आर्थिक स्थिति, बजट से जुड़े मसले, राजस्व वृद्धि और विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई तथा भविष्य की प्राथमिकताओं को बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी लिए गए।

Spread the love