क्या भारत ने सच में नहीं दिया पाकिस्तानी मूल के यूएस क्रिकेटर को वीजा? वायरल दावे के पीछे की ये है रियल स्टोरी

नई दिल्ली: भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन को विवादित बनाने की कोशिश लगातार जारी है। पहले बांग्लादेश ने भारत में सुरक्षा का खतरा बताते हुए अपनी टीम भेजने से इंकार किया। यह विवाद अब तक जारी है, जिसे सुलझाने की कोशिश चल रही है। अब पाकिस्तानी मूल के एक अमेरिकी क्रिकेटर के दावे ने नया विवाद पैदा कर रखा है। अली खान नाम का यह तेज गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप के लिए यूएस टीम का हिस्सा है, जिसने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी में एक विवादित पोस्ट लगाई थी। इस पोस्ट में दावा किया गया था कि भारत ने पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी क्रिकेटरों को टी20 वर्ल्ड कप के लिए वीजा देने से इंकार कर दिया है। इस स्टोरी का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, लेकिन क्या असल में सच यही है? दरअसल इस पोस्ट में किए दावे को समझने के लिए वर्ल्ड कप में खेलने आ रही टीमों की वीजा प्रोसेस को समझना जरूरी है। एक मीडिया रिपोर्ट में वीजा प्रोसेस से जुड़े एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि फिलहाल किसी भी खिलाड़ी का वीजा आवेदन खारिज नहीं किया गया है। यह मामला फिलहाल स्टैंडर्ड एडमिनिस्ट्रेटिव रिव्यू के दायरे में है, जो ऐसे मामलों में सामान्य प्रक्रिया है।

यूएस टीम में हैं पाकिस्तान के चार क्रिकेटर

भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए आ रही यूएस टीम में पाकिस्तान मूल के चार क्रिकेटर शामिल हैं। इनके नाम अली खान, शाहयान जहांगीर, मोहम्मद मोहसिन और एहसान आदिल हैं। इन चारों ने कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग में 13 जनवरी को अपनी वीजा अपॉयंटमेंट अटैंड की है और उनके वीजा क्लियरेंस के लिए प्रोसेस में हैं। अमेरिकी टीम फरवरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की तैयारियों के लिए फिलहाल श्रीलंका में मौजूद है और ये चारों क्रिकेटर भी उसके साथ हैं। इस कारण उन्होंने श्रीलंका में ही वीजा के लिए आवेदन किया है।

चारों के बारे में मांगी गई है अतिरिक्त जानकारी

क्रिकबज की रिपोर्ट में इस पूरे मुद्दे पर आईसीसी के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी मूल के चारों क्रिकेटरों ने वीजा अपॉयंटमेंट से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( ICC ) से मिले निर्देशों के मुताबिक अपना पेपरवर्क पूरा किया था। चारों को श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग में 13 जनवरी सुबह की अपॉयंटमेंट मिली थी। अपॉयंटमेंट के समय चारों प्लेयर्स को बताया गया है कि उनके वीजा फिलहाल प्रोसेस नहीं किए जा सकते हैं।’ रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मंगलवार शाम को यूएस टीम मैनेजमेंट को भारतीय उच्चायोग से कॉल किया गया था। इस कॉल में चारों खिलाड़ियों के बारे में कुछ अतिरिक्त जानकारी मांगी गई थी, जो मिल गई है। विदेश मंत्रालय से उनके बारे में अतिरिक्त जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। एक बार प्रोसेस पूरा होने के बाद उच्चायोग की तरफ से आगे की प्रोसेस के लिए खिलाड़ियों से कॉन्टेक्ट किया जाएगा।’

मोइन अली, उस्मान ख्वाजा के वीजा में भी ऐसा ही प्रोसेस

रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से यह भी कहा गया है कि फिलहाल चारों को वीजा देने से इंकार करने की दावा नहीं किया जा सकता है। इसके बजाय यह कह सकते हैं कि अंडर रिव्यू है, जो पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों की मौजूदगी वाले स्पेशन कैटेगरी केस में रूटीन प्रक्रिया है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों के पास मौजूदा नागरिकता किस देश की है या वे किस देश की टीम से जुड़े हुए हैं। यह रिव्यू एक रूटीन प्रोसेस है। ऐसा ही प्रोसेस इंग्लैंड के मोइन अली, शोएब बशीर और ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा जैसे मशहूर इंटरनेशनल क्रिकेटरों के भारत की यात्रा करने पर भी किया जाता है।

अली खान की इंस्टा स्टोरी ने भड़काया विवाद

यूएस टीम के पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर अली खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था,’भारत ने वीजा देने से इंकार किया, लेकिन KFC ने दिल जीत लिया।’ इस इंस्टा स्टोरी ने विवाद भड़का दिया। अली खान अमेरिकी क्रिकेट टीम का पाकिस्तानी मूल का तेज गेंदबाज है। अली खान ने अमेरिका के लिए 15 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वह 2024 टी20 वर्ल्ड कप की उस मशहूर यूएस टीम का भी हिस्सा था, जिसने पाकिस्तान को हराया था। हालांकि यूएस ने अभी तक अपनी फाइनल टीम घोषित नहीं की है, लेकिन अली खान का टीम में स्थान पक्का माना जा रहा है।

Spread the love