बसना। सामाजिक समरसता और भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बसना के नीलांचल भवन में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की पहल पर ‘दीपावली मिलन समरसता भोज’ का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों के लोग एक साथ शामिल हुए, जिससे सामाजिक एकता और सौहार्द का संदेश पूरे क्षेत्र में गया।
विधायक डॉ. अग्रवाल ने कहा कि दीपावली केवल दीपों का पर्व नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने का अवसर है। जब समाज के सभी वर्ग एक साथ बैठकर भोजन करते हैं, तो वह केवल भोजन नहीं, बल्कि एकता का प्रसाद होता है। उन्होंने भगवान श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेते हुए कहा कि श्रीराम ने निषादराज को गले लगाया और माता शबरी के बेर प्रेम से खाए — ये प्रसंग सामाजिक समानता और सम्मान का प्रतीक हैं।
कार्यक्रम में विधायक स्वयं सभी वर्गों के लोगों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन करते नजर आए। उन्होंने कहा कि समाज में सच्ची एकता तभी संभव है जब सब साथ बैठें, साथ खाएँ और साथ मुस्कुराएँ। यह आयोजन बसना क्षेत्र में सामाजिक समरसता की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हुआ।
इस अवसर पर आरएसएस विभाग प्रचारक ठाकुर राम सिदार, सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधानसभा संयोजक डॉ. एन. के. अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष खुशबू अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष उषा धृतलहरें सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।