वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को वेनेजुएला का ‘एक्टिंग राष्ट्रपति’ घोषित कर दिया है। इसी महीने अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोल मादुरो को एक हमले के बाद पकड़ लिया था और उनके खिलाफ अब अमेरिका में ड्रग्स तस्करी समेत कई आरोपों में मुकदमा चलाया जाएगा। ट्रंप ने मादुरो को गिरफ्तार करने के बाद कहा था कि अमेरिका अब वेनेजुएला को कंट्रोल करेगा और अब उन्होंने खुद को ‘एक्टिंग राष्ट्रपति’ घोषित कर दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक पोस्ट करते हुए डिजिटल रूप से बदली हुई तस्वीर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया गया है कि वह "वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति" हैं।
हालांकि, वेनेजुएला की अंतरिम लीडरशिप देश के अंदर वेनेजुएला के सुप्रीम ट्रिब्यूनल ऑफ जस्टिस और संवैधानिक उत्तराधिकार प्रक्रिया के जरिए स्थापित की गई थी, न कि किसी अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा कार्यकारी अधिकार संभालने से। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप को भला किसी और देश की संप्रभुता से क्या मतलब। ट्रुथ सोशल पर प्लेटफॉर्म पर डोनाल्ड ट्रंप ने विकिपीडिया के ऑफिशियल पेज के साथ यह एडिट की हुई इमेज पोस्ट की है, जिसमें उनका ऑफिशियल पोर्ट्रेट इस्तेमाल किया गया है। इसके नीचे "वेनेजुएला के एक्टिंग प्रेसिडेंट" लिखा हुआ है।
खुद को वेनेजुएला का राष्ट्रपति घोषित करने के अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने मियाक में मार्को रूबियो के क्यूबा के राष्ट्रपति बनने के विचार को भी मजाक में सही बताया। मार्को रूबियो अमेरिका के विदेश मंत्री हैं। ट्रंप ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें ऐसे दावे किए गए थे और कैप्शन में लिखा था, "मुझे यह अच्छा लग रहा है।" दूसकी तरफ निकोलस मादुरो के राष्ट्रपति पद से हटाए जाने के बाद प्रशासन के कामकाज को संभालने और देश को संभालने के लिए वेनेजुएला के सुप्रीम ट्रिब्यूनल ऑफ जस्टिस ने संवैधानिक बाधाओं का हवाला देते हुए, उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को मदुरो को हटाए जाने के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति की भूमिका संभालने का आदेश दिया था। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित कर दिया है।