डोनाल्ड ट्रंप बोले, ‘हमास ने इनकार किया तो उसे पूरी तरह ख़त्म कर देंगे’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर हमास ग़ज़ा से सत्ता और नियंत्रण छोड़ने से इनकार करता है, तो उसे ‘पूरी तरह से ख़त्म’ कर दिया जाएगा.

यह बयान उन्होंने अमेरिकी न्यूज़ चैनल सीएनएन से इंटरव्यू में दिया.

ट्रंप से शनिवार को सीएनएन के जेक टैपर ने टेक्स्ट मैसेज के ज़रिए पूछा कि अगर हमास सत्ता में बने रहने पर अड़ा रहता है तो क्या होगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने जवाब दिया, “पूरी तरह से ख़त्म कर दिया जाएगा!”

उन्होंने कहा कि जल्द ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि क्या हमास सच में शांति चाहता है या नहीं.

ट्रंप ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनका युद्ध विराम प्रस्ताव हक़ीक़त बनेगा.

शनिवार को इससे पहले राष्ट्रपति ने कहा था कि इसराइल ने उनके युद्ध विराम प्रस्ताव पर सहमति जताई है. सोशल मीडिया पर पोस्ट में उन्होंने कहा कि अब प्रशासन हमास की पुष्टि का इंतज़ार कर रहा है.

Spread the love