राजनांदगांव, राजनांदगांव में पत्रकारों की आवासीय कॉलोनी में पेयजल व्यवस्था के लिए प्रशासन ने पहल की है। यहां सैंपवेल बनाकर सभी घरों तक पानी पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही कॉलोनी के मध्य भाग में हाईमास्ट लाइट भी लगाई जाएगी। कलेक्टर जितेंद्र यादव ने विकास कार्यों का निरीक्षण कर ये निर्देश दिए।
7 नवंबर को कलेक्टर जितेंद्र यादव प्रशासनिक अमले के साथ डोंगरगांव रोड स्थित निर्माणाधीन पत्रकार कॉलोनी का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने कॉलोनी में चल रहे निर्माण और विकास कार्यों का अवलोकन किया।
कलेक्टर ने सीमेंट वाली सड़क के शेष निर्माण कार्य को 15 दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने ठेकेदार को 22 नवंबर तक कॉलोनी का संपूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण करने को भी कहा।
कॉलोनी में हाईमास्ट लाइट लगेगा
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा को सैंपवेल, पानी टंकी और पाइपलाइन बिछाने के लिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही, हाईमास्ट लाइट लगाने का प्राक्कलन भी बनाने को कहा।
कई सुविधाओं पर बनी सहमति
प्रेस क्लब के अध्यक्ष सचिन अग्रहरि ने कलेक्टर को बताया कि कॉलोनी में विकास कार्य अंतिम चरण में हैं और उद्घाटन की तैयारी चल रही है। आयुक्त विश्वकर्मा ने कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान प्रस्तावित प्रवेश द्वार, मंदिर, सड़क बत्तियों और सड़क के दोनों तरफ पौधे लगाने पर भी सहमति बनी।
आवास निर्माण में मिलेगा सहयोग
कलेक्टर ने प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित के कम आय वाले सदस्यों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण में सहयोग का आश्वासन दिया। इसके लिए उन्होंने ऐसे सदस्यों की सूची भी मांगी, ताकि स्वीकृति के लिए उसे आगे बढ़ाया जा सके।
इस अवसर पर प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के अध्यक्ष मिथलेश देवांगन, उपाध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह, सोसायटी के संचालक मंडल के सदस्य मोहन दास मानिकपुरी, जितेंद्र सिंह राजपूत, कमलेश सिमनकर, नीरा साहू, पत्रकार और नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।