रायपुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज सदन में ऊर्जा, महतारी वंदन योजना और खनिज संसाधनों से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रश्नकाल के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक इन विषयों पर सरकार से सीधे सवाल पूछेंगे, जिससे सदन में तीखी तकरार के आसार हैं।
ऊर्जा विभाग से जुड़े सवालों में बिजली आपूर्ति, ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मरों की समस्या, लाइन लॉस और नई परियोजनाओं को लेकर सरकार की रणनीति पर चर्चा होगी। विपक्ष बिजली दरों, कटौती और बुनियादी ढांचे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है, जबकि सत्ता पक्ष अपनी योजनाओं और उपलब्धियों का ब्योरा रखेगा।
महतारी वंदन योजना में विधायक पूछेंगे सवाल
महतारी वंदन योजना को लेकर भी सदन में बहस होने की संभावना है। इस योजना के तहत महिलाओं को मिल रही आर्थिक सहायता, पात्रता, भुगतान में देरी और लाभार्थियों की संख्या जैसे मुद्दों पर सवाल उठाए जाएंगे। कांग्रेस विधायक योजना के क्रियान्वयन में कथित खामियों को उजागर करने की कोशिश करेंगे।
जबकि भाजपा सरकार इसे महिला सशक्तीकरण की बड़ी पहल बताते हुए जवाब देगी। खनिज संसाधनों से जुड़े सवाल भी आज के एजेंडे में प्रमुख रहेंगे। खनन पट्टों, रॉयल्टी, अवैध खनन और खनिज क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को रोजगार से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी। विपक्ष खनिज राजस्व और पारदर्शिता को लेकर सरकार से जवाब मांगेगा।
हंगामे के रहेंगे आसार
नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन में चल रहे इस पेपरलेस सत्र में दूसरे दिन का माहौल पहले दिन की तुलना में अधिक गर्म रहने की संभावना है। पहले दिन जहां विजन-2047 पर चर्चा और विपक्ष के बहिष्कार के कारण माहौल अपेक्षाकृत शांत रहा।
वहीं आज प्रश्नकाल के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने नजर आएंगे। सदन में तीखी बहस और राजनीतिक बयानबाजी के चलते शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन खासा अहम माना जा रहा है।