तेलंगाना में गर्लफ्रेंड के घर पर इंजीनियरिंग स्टूडेंट की हत्या:परिवारवालों ने शादी की बात करने के लिए बुलाया था; बैट से पीट-पीटकर जान ली

हैदराबाद, तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट की उसकी गर्लफ्रेंड के परिवार ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान ज्योति श्रीवन साई के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, ज्योति श्रीवन 19 साल की श्रीजा के साथ पिछले कई सालों से रिलेशनशिप में था। श्रीजा के परिवार वाले दोनों के रिश्ते का लगातार विरोध कर रहे थे। उन्होंने श्रीवन को कई बार चेतावनी दी थी।

घटना के दिन लड़की के माता-पिता ने श्रीवन को शादी पर बात करने के लिए अपने घर बुलाया था। आरोप है कि उसके पहुंचते ही श्रीजा की मां और अन्य परिवार वालों ने श्रीवन पर अचानक हमला कर दिया।

उसे क्रिकेट बैट से बुरी तरह मारा। बुधवार तड़के करीब 3.30 बजे श्रवण साई को तेज सांस लेने में दिक्कत हुई। उसे KPHB स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे निजामपेट रेफर कर दिया जहां सुबह 6.30 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इंजीनियरिंग के सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था मृतक

पुलिस ने बताया कि युवक मैसम्मागुड़ा स्थित सेंट पीटर्स इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था। वह कुतबुल्लापुर में किराए के कमरे में रहता था। दोनों एक-दूसरे को दसवीं कक्षा से जानते थे और तब से रिश्ते में थे। दोनों परिवार भी इस संबंध से अवगत थे। श्रीजा BCA के दूसरे वर्ष की छात्रा है और तीन महीने की गर्भवती है।

हमले में श्रीजा भी घायल

जांच में पता चला कि मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे श्रवण साई श्रीजा के घर पहुंचा। उसी दौरान गर्भ को लेकर श्रीजा और उसकी मां सीरी के बीच बहस हो गई। विवाद बढ़ा तो मां ने गुस्से में क्रिकेट बैट से श्रीजा और श्रवण साई पर हमला कर दिया। श्रीजा को बचाने की कोशिश में किशोर के पीठ, माथे और कंधे पर चोटें आईं। हमले में श्रीजा के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर सहित कई चोटें आई हैं और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि श्रीजा की देखरेख के कारण उसकी मां को अभी हिरासत में नहीं लिया गया है।

अमीनपुर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही अपराध में इस्तेमाल किया गया क्रिकेट बैट भी बरामद कर लिया है। उन्होंने घटनास्थल को सील कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस फिलहाल हमले के पीछे के मकसद की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लड़की के परिवार के कौन-कौन से सदस्य युवक की हत्या में शामिल थे।

Spread the love