गौरव खन्‍ना की बुराई कर रही थीं फरहाना भट्ट, फराह खान ने बीच में टोका, लोगों ने भी ली चुटकी

‘बिग बॉस 19’ की रनर-अप फरहाना भट्ट ने फराह खान के कुकिंग व्लॉग में शिरकत की। इस दौरान दोनों ने खूब सारी बातें कीं। शो के विनर गौरव खन्ना का भी जिक्र हुआ। फराह ने फरहाना से पूछा कि वह उनकी पार्टी में क्यों नहीं गई थीं तो इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि शो से बाहर आने के बाद उन्हें चेहरे पर एलर्जी हो गई थी। इसलिए वह नहीं जा सकीं। इस पर फराह बोलीं- अभी जीके से एलर्जी है इसको।

इसके बाद फराह खान ने ये बात साफ की कि गौरव खन्ना घर के अंदर फेक नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘सब कहते हैं कि वो अंदर फेक कर रहा है लेकिन मुझे लगता है कि वो ऐसा ही है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘वो फेक नहीं कर रहा था।’ फरहाना ने इस बात पर कुछ नहीं कहा। सिर्फ कोरियोग्राफर की बात पर हामी भरी। हालांकि वह यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने बार-बार यही कहा कि गौरव वही इंसान था, जो ‘मास्टरशेफ’ में भी था और ‘हर कोई उससे चिढ़ जाता था।’

फराह खान के साथ फरहाना भट्ट की कुकिंग

फरहाना ने इस व्लॉग को शेयर करते हुए लिखा, ‘फाइनली मुझे फराह खान के साथ अपनी असली कुकिंग स्किल्स दिखाने का मौका मिला।’ इस पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘जब फराह खान गौरव की तारीफ कर रही थीं, तब आपके एक्सप्रेशन्स बहुत मजेदार थे।’ और कुछ ने उन्हें अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू करने की नसीहत दी।

फराह खान के साथ फरहाना भट्ट की कुकिंग

फरहाना ने इस व्लॉग को शेयर करते हुए लिखा, ‘फाइनली मुझे फराह खान के साथ अपनी असली कुकिंग स्किल्स दिखाने का मौका मिला।’ इस पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘जब फराह खान गौरव की तारीफ कर रही थीं, तब आपके एक्सप्रेशन्स बहुत मजेदार थे।’ और कुछ ने उन्हें अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू करने की नसीहत दी।

Spread the love